Best Selling Air Purifier: यह शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर के इलाके में प्रदूषण की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. मौसम में नमी और ठंडक की वजह से वातावरण में प्रदूषण की एक मोटी परत जम जाती है और निवासियों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. घरों में रहने वाले लोग भी इस प्रदूषण से सुरक्षित नहीं रह पाते क्योंकि प्रदूषण घरों में घुस जाता है. ऐसे में एयर प्यूरीफायर ही एकमात्र तरीका बचता है जो प्रदूषण से बचा सकता है हालांकि लोग सही एयर प्यूरीफायर का चुनाव नहीं कर पाते ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे एयर प्यूरीफायर लेकर आए हैं जो मार्केट में सबसे ज्यादा बिकते हैं और इनकी कीमत भी आपके बजट में फिट हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Philips AC1215/20 Air purifier


इस एयर प्यूरीफायर को ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत ₹11995 है लेकिन इस पर 25 फीसद का भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद ग्राहक इसे ₹8999 में खरीद सकते हैं. इस एयर प्यूरीफायर मैप ऑफ इंटर लगा हुआ है साथ ही इसमें फोर स्टेज फिल्ट्रेशन तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है जिससे एयर क्वालिटी बेहतर से बेहतर की जा सकती है. यह एयर प्यूरीफायर 0.003 माइक्रोन जितने छोटे प्रदूषण कणों को भी अपने अंदर से निकलने नहीं देता है और आप तक बेहतरीन एयर क्वालिटी पहुंचाता है.


Mi Air Purifier 3 with True HEPA Filter with activated carbon filter


यह भी एक ट्रेंडिंग और किफायती एयर प्यूरीफायर है जिसकी कीमत सिर्फ ₹10200 है जो 32 फीसद के डिस्काउंट के बाद ऑफर की जा रही है. एक पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर है जिसमें आपको ट्रू हेपा फिल्टर मिल जाता है साथ ही साथ इसमें आपको एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर भी मिल जाता है जिसकी बदौलत आप अपने कमरे की एयर क्वालिटी को काफी बेहतर बना सकते हैं. खासियत की बात की जाए तो यह वॉइस कंट्रोल और एलेक्सा सपोर्ट के साथ आता है ऐसे में आप दूर बैठकर भी इसे आसानी से अपनी आवाज की मदद से एक्टिवेट कर सकते हैं. बहुत ही छोटे आकार के माइक्रो पोल्यूटेंट्स को पूरी तरह से क्लीन करने का काम करता है और आपके घर से प्रदूषण को दूर रखता है.