एक ऐसी डकैती हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. नकाबपोश दो चोरों ने पीड़ित से फोन छीनने के बाद लौटा दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि चोरों ने आखिर ऐसा क्यों किया तो बता दें, जब वो गन लेकर पीड़ित के पास पहुंचे तो उनको लगा कि फोन सबसे पॉपुलर आईफोन होगा, लेकिन छीनने के बाद पता चला कि यह एंड्राइड फोन था. फोन उनके स्टैंडर्ड्स पर खरा नहीं उतरा और उसको वापिस देकर चले गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छीन लिया सबकुछ, लेकिन छोड़ा फोन


चोरों ने पीड़ित से उसकी कार की चाबियां, नकदी और अन्य सामान छीन लिया. लेकिन जब उन्होंने पीड़ित के स्मार्टफोन को देखा, तो वे चौंक गए. यह एक एंड्रॉइड था, न कि एक आईफोन. चोरों ने फोन को वापस कर दिया और कहा, 'ओह, यह एक एंड्रॉइड है. हम इसे नहीं चाहते.'


पत्नी ने सुनाई कहानी


ABC7 की खबर के मुताबिक, कपल ने पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया. पत्नी ऑफिस में लेट नाइट शिफ्ट पूरी कर रही थी और बाहर पार्किंग में पति पत्नी का इंतजार कर रहा था. जैसे ही कार पार्क की तो उसका सामना दो नकाबपोश बदमाशों से हुआ.


पत्नी ने कहा, 'उन्होंने मेरे पति को लूट लिया. उसकी जेब में जो भी था सब ले लिया. दूर जाने से पहले उनकी नजर फोन पर पड़ी तो चोरों ने फोन लौटाते हुए कहा, 'मुझे लगा आईफोन है.''


फोन वापस लौटाने के बाद भी महिला ने कहा कि इस घटना ने जिंदगी को उलट-पुलट कर दिया. इसने हमारे जिंदगी पर बड़ा गहरा प्रभाव डाला है.