Why iPhones are best for photography: अगर आप एक प्रोफेशनल यूट्यूबर बनने की तैयारी कर रहे हैं और आपका एक प्रोफेशनल कैमरा खरीदने का बजट नहीं बन पा रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल आप आईफोन को ही प्रोफेशनल कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. वैसे लाखों यूट्यूबर्स ऐसे हैं जो हर महीने यूट्यूब से वीडियो बनाकर लाखों की अर्निंग कर रहे हैं. इसके लिए वो आईफोन का सहारा लेते हैं. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों आईफोन आपके लिए वीडियो बनाने का एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से वीडियो बनाने के लिए बेस्ट हैं आईफोन 


आपका iPhone स्पलैश, पानी और धूल प्रतिरोधी है - जिसका अर्थ है कि आप गीले वातावरण में आईफोन की मदद से वीडियो और फ़ोटो ले सकते हैं


आसानी से सुलभ और पोर्टेबल - आप इसे चलते-फिरते हर समय अपने साथ ले जा सकते हैं


पैनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, लाइव फोटो और पोर्ट्रेट मोड सभी सुविधाओं का उपयोग करने में आसान हैं


बेहद हल्का - भारी कैमरा और एक से अधिक लेंस आपको साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आईफोन से आपका काम हो जाएगा 


लाइट कैप्चरिंग सेंसर- आईफोन में लाइट कैप्चरिंग सेंसर मिलता है जिससे वीडियो निखरकर आते हैं और अच्छी क्वॉलिटी में होते हैं


4K 10-बिट HDR . में सेल फोन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता आपको मिल जाती है 


इसकी फ़ाइल का साइज काफी कम होता है ऐसे में ज्यादा स्पेस बचा रहता है


डीएसएलआर की तुलना में इसकी कीमत काफी कम होती है और आपको लेंस भी नहीं खरीदना पड़ता है 


सेकेंड हैण्ड आईफोन लेकर भी शुरू कर सकते हैं वीडियो बनाना 


आप अगर बजट नहीं बना पा रहे हैं तो सेकेंड हैण्ड आईफोन लेकर भी इस पर वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं, इससे आपका काम भी आसानी से हो जाएगा और आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर