Tiny USB Lamp: घरों में आप में आमतौर पर महंगे नाइट लैंप जरूर देखे होंगे लेकिन इनका आकार इतना ज्यादा बड़ा होता है कि हर जगह इन्हें नहीं रखा जा सकता है. जैसा कि हमने आपको बताया कि इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है ऐसे में लोग कई बार इन्हें खरीद भी नहीं पाते हैं. अगर आपका बजट भी नहीं बन पा रहा है और आप अपने घर के हर कमरे में एक नाइट लैंप लगाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए किफायती ऑप्शन लेकर आए हैं जिओ अमेज़न पर काफी ट्रेंडिंग बना हुआ है. यह प्रोडक्ट इतना दमदार है कि ग्राहक से धड़ल्ले से खरीद रहे हैं और इसकी कीमत ₹100 से कम है ऐसे में कोई भी से आसानी से खरीद सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये नाइट लैंप


जिस नाइट लैंप की हम बात कर रहे हैं वह असल में यूएसबी लाइट है जिसे आप पावर बैंक से लगाकर या फिर यूएसबी पोर्ट से लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इनका आकार इतना छोटा रहता है कि यह आपकी पॉकेट में भी फिट हो जाती है. अमेजन पर ये लाइट DIGILIO USB Lights by Night Plug-in Mini LED Bulb Portable Compact Night Light के नाम से उपलब्ध है और आप इन्हीं आसानी से खरीद सकते हैं. ये लाइट जबरदस्त हैं लेकिन सबसे खास है इनकी कीमत, आपको बता दें कि ये लाइट महज 34 रुपये में उपलब्ध हैं ऐसे में कोई भी इन्हें खरीद सकता है. 


क्या है खासियत 


ये लाइट वॉटरप्रूफ है और ग्राहक इसे अगर रफली भी इस्तेमाल करते हैं तो ये लम्बे समय तक खराब नहीं होती हैं, इनका आकार काफी छोटा होता, ऐसे में आपको इन्हें इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा स्पेस नहीं चाहिए होता है. लाइट ना होने के बावजूद भी आप इस लैम्प लाइट को पावरबैंक की बदौलत आसानी से चलाया जा सकता है.