Aadhaar Card Update: अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार अपडेट करने की समय सीमा को बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दी है. पहले यह समय सीमा 14 दिसंबर 2024 थी. अब लोगों को आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए ज्यादा समय मिल गया है. इसका मतलब है कि लोगों के पास अपने आधार कार्ड में अपना नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार अपडेट को ऑनलाइन कैसे करें?
आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए myAadhaar पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पोर्टल पर आप अपना नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड में ऑफलाइन अपडेट कराने के लिए आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा. बायोमैट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन आदि को अपडेट कराने के लिए आपको फीस देनी होगी. 


आधार अपडेट क्यों जरूरी है?
आधार को अपडेट रखना कई सरकारी योजनाओं, सब्सिडी आदि का लाभ लेने के लिए जरूरी होता है. इससे फ्रॉड का खतरा कम होता है. UIDAI ने खासकर उन लोगों को आधार अपडेट करने के लिए कहा है जिन्होंने 10 साल से ज्यादा समय पहले अपना आधार बनवाया था. 15 साल की उम्र होने वाले बच्चों को भी अपने बायोमीट्रिक जानकारी अपडेट करवानी होगी. 


यह भी पढ़ें - iPhone 17 में हो सकता है बड़ा बदलाव, कैमरा डिजाइन में आ सकता है नया लुक


आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें 
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर लॉग इन करना होगा. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर आपको वरिफाई करना होगा. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp जल्द लॉन्च कर सकता है डायलर, बिना नंबर सेव किए कर पाएंगे कॉल, जानें कैसे


अपने आधार की जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको "Document Update" सेक्शन में जाकर अपना आधार नंबर से जुड़ी जानकारी देखनी होगी. इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट चुनना होगा (जैसे पते का प्रमाण) और उसकी स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. डॉक्यूमेंट को जेपीईजी, पीएनजी या पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा और उसका फाइल साइज 2 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसको बाद 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिल जाएगा, जिससे इस्तेमाल आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. जब आपका आधार अपडेट हो जाएगा तब आप उसको पोर्टल से डाउनलोड कर पाएंगे.