उत्तर प्रदेश में छात्र त्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रोटेस्ट में भारी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया. चार टेलीग्राम चैनल्स पर आरोप है कि उन्होंने UPPSC प्रोटेस्ट के दौरान भ्रामक जानकारी फैलाई और छात्रों को उकसाया. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कन्फर्म किया है कि सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) और आईटी अधिनियम के तहत चैनल्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शिकायत कृष्ण मुरारी चौरसिया के द्वारा दर्ज कराई गई है, जो यूपीपीएससी पुलिस आउटपोस्ट के इंचार्ज थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन टेलीग्राम चैनल्स पर दर्ज हुई FIR 
जिन टेलीग्राम चैनल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनका नाम PCM Abhyas, General Studies Edushala, Make IAS और PCS Manthan है. 


एफआईआर में इन टेलीग्राम चैनल्स पर कानून और व्यवस्था को बाधित करने के लिए भ्रामक जानकारी शेयर करने का आरोप लगाया गया है. एफआईआर के मुताबिक छात्रों को उकसाने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने के इरादे से इन टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से भ्रामक जानकारी शेयर की गई और सर्कुलेट की गई. शिकायत में साक्ष्य के रूप में इन चैनल्स के स्क्रीनशॉट भी शामिल किए गए थे.


यह भी पढ़ें - 10 सेकंड में AI लगाएगा कैंसर का पता, सर्जरी में मिलेगा फायदा, जानें कैसे


UPPSC कैंडिडेट्स क्यों प्रदर्शन कर रहे थे?
यह प्रोटेस्ट 11 नवंबर को शुरू हुआ था. यग विरोध प्रदर्शन यूपीपीएससी के प्रोविंसियल सिविल सर्विस (PCS), समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षाएं अलग-अलग दिनों में आयोजित करने के फैसले के कारण शुरू हुआ था. छात्रों की मांग थी कि परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित की जाएं. विरोध प्रदर्शन के चौथे दिन यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी और घोषणा की कि पीसीएस परीक्षा पुराने पैटर्न पर एक ही दिन आयोजित की जाएगी.


यह भी पढ़ें - 19 दिन तक चला डिजिटल अरेस्ट, शख्स ने गंवाए 10 करोड़, आखिर कैसे हुआ ये स्कैम?


छात्रों ने खत्म किया प्रोटेस्ट 
आयोग ने घोषणा की कि आरओ-एआरओ परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक समिति भी गठित की जाएगी. इसके बाद छात्रों ने अगले दिन अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया और यूपीपीएससी ने घोषणा की कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 दो शिफ्टों में 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.