नई दिल्ली. Vivo कथित तौर पर एक नए Y21A स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. Y20A के सफल होने के बाद कंपनी Y21A को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 91mobiles ने दावा किया है कि हैंडसेट इस साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं Vivo Y21A की कीमत और फीचर्स...


Vivo Y21A के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवो Y21A में स्लिम बेज़ेल्स के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन और साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट हो सकती है. डिवाइस में 6.5-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन होगी, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 270ppi होगी. इस फोन को कई कलर में पेश किया जा सकता है.


Vivo Y21A में कैमरा


Vivo Y21A के ट्रिपल रियर सेटअप में 16MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, यह 8MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर पेश कर सकता है.


Vivo Y21A की बैटरी


अफवाह है कि Vivo Y21A स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट से पावर ले सकता है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह एंड्रॉइड 11 पर चलेगा और फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा. 


Vivo Y21A की कीमत


Vivo Y21A के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को देखते हुए, इसकी कीमत 10 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. कंपनी लॉन्चिंग के वक्त ही फोन की कीमत बताएगी. लॉन्चिंग अगले महीने की जाएगी.