Vivo ला रहा धांसू डिजाइन वाला Smartphone, क्या मिलेंगे फीचर्स? कंपनी ने वाइस प्रेसिडेंट ने खोल डाले सारे राज
Vivo S20 Pro में तीन कैमरे होंगे, जबकि Vivo S20 में दो कैमरे होंगे. बता दें, कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Jia Jingdong ने Weibo पोस्ट पर फोन के बारे में बता दिया है. आइए जानते हैं....
Vivo कंपनी जल्द ही अपने नए फोन Vivo S20 और Vivo S20 Pro को चीन में लॉन्च करने वाली है. इन फोन को नवंबर 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. इन फोन में एक खास तरह का कैमरा सेटअप होगा, जो गोली के साइज का होगा. Vivo S20 Pro में तीन कैमरे होंगे, जबकि Vivo S20 में दो कैमरे होंगे. बता दें, कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Jia Jingdong ने Weibo पोस्ट पर फोन के बारे में बता दिया है. आइए जानते हैं....
फोन में क्या होगा खास?
दोनों नए Vivo फोन में बहुत अच्छी OLED डिस्प्ले होगी, जो तेज और रंगदार होगी. Pro मॉडल में 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी, जिसका रिजॉल्यूशन बहुत अच्छा है. Vivo S20 Pro में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट होगा, जो बहुत तेज है. Vivo S20 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट होगा, जो पिछले साल के Vivo S19 जैसा ही है.
कैमरा
Vivo S20 Pro में बहुत अच्छे कैमरे हैं. इसमें तीन पीछे वाले कैमरे हैं: एक मुख्य कैमरा, एक वाइड-एंगल कैमरा और एक जूम करने वाला कैमरा. इन कैमरों से बहुत अच्छी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें एक 50MP का फ्रंट कैमरा भी है, जिससे बहुत अच्छी सेल्फी ली जा सकती हैं। इस फोन में AI की मदद से फोटो को एडिट करने के भी कई फीचर्स हैं. आप एक फोटो को 3 सेकंड के छोटे वीडियो में भी बदल सकते हैं.
बैटरी
दोनों नए Vivo फोन में 6,500mAh की बैटरी होगी, जिससे फोन बहुत देर तक चलेगा. Pro मॉडल को बहुत तेजी से चार्ज किया जा सकता है, क्योंकि इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. Vivo S20 काफी पतला और हल्का फोन है, इसकी मोटाई सिर्फ 7.19mm है और वज़न 180 ग्राम से थोड़ा ज्यादा है. चीन में इन फोन के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई है.