Vivo V40 सीरीज के फोन आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाले हैं. ये पहली बार है जब V सीरीज के फोन में Zeiss के साथ मिलकर बनाए गए कैमरे दिए गए हैं, ये दोनों ही मॉडल में होंगे. फोन लॉन्च होने से पहले ही हमें लीक हुई खबरों और कंपनी की ओर से दी गई जानकारी से इस सीरीज के बारे में काफी कुछ पता चल गया है. हम आपको बताएंगे कि Vivo V40 सीरीज को कब लॉन्च किया जाएगा, लॉन्च इवेंट कैसे देखें, इनकी कीमत क्या होगी, इनमें क्या खासियतें हैं और भी बहुत कुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo V40 series live streaming


कंपनी इस फोन को लॉन्च करने का इवेंट Vivo इंडिया के ऑफिशियल YouTube चैनल पर दोपहर 12 बजे लाइव दिखाएगी. यानी आप इस इवेंट को YouTube पर जाकर भी देख सकते हैं.


Vivo V40 series Expected Price


कुछ खबरों के मुताबिक, Vivo V40 की कीमत 35,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है. वहीं, Vivo V40 Pro की कीमत 41,999 रुपये से शुरू हो सकती है. इसमें 8GB की रैम और 256GB की मेमोरी होगी. आप इन फोन को फ्लिपकार्ट या Vivo की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। लेकिन अभी ये फोन कब बिक्री के लिए आएंगे, यह नहीं पता चला है.


Vivo V40 Expected Specs


Vivo ने V40 सीरीज के फोन पहले ही दूसरे देशों में लॉन्च कर दिए हैं. हमें उम्मीद है कि भारत में भी इन फोन में वही सारे फीचर्स होंगे जो दूसरे देशों में हैं. Vivo V40 में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है और 120hz का रिफ्रेश रेट है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर लगा है. इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे 80 वाट की तेज चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. फोन के पिछले हिस्से पर Zeiss के साथ मिलकर बनाए गए दो कैमरे हैं, जिनमें से एक 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और दूसरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है. फोन के आगे की तरफ सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


Vivo V40 Pro Expected Specs


Vivo V40 Pro में 6.78 इंच की घुमावदार AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है और इसमें 120hz रिफ्रेश रेट है. इस फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर लगा है. इसमें 5500mAh की बैटरी है जिसे 80 वाट की तेज चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. फोन के पिछले हिस्से पर Zeiss के साथ मिलकर बनाए गए तीन कैमरे हैं, जिनमें से एक 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, दूसरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है और तीसरा 50 मेगापिक्सल का ज़ूम वाला कैमरा है. फोन के आगे की तरफ सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.