Vivo Y53s 5G फोन धमाकेदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का मिलेगा कैमरा
Vivo Y53s 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है. फोन की सेल 11 जून से शुरू होगी. हालांकि प्री-सेल के लिए बुकिंग फोन की वेबसाइट से की जा सकती है.
नई दिल्ली: Vivo Y53s 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है. फोन की सेल 11 जून से शुरू होगी. हालांकि प्री-सेल के लिए बुकिंग फोन की वेबसाइट से की जा सकती है. इस फोन में बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी, 5जी सपोर्ट, 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट समेत कई खूबियां हैं.
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए Vivo वाई53एस 5जी फोन में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है. वहीं, सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
शानदार है कैमरा
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है . सेल्फी के लिए फ्रंट में सिंगल कैमरा है. कहा जा रहा है कि सेल्फी लेंस 8 मेगापिक्सल का है. ध्यान रखें कि Vivo ने फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है.
स्टोरेज
फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है. Vivo Y53s 5G फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 पर काम करता है. इस फोन में 6.58 इंच का डिस्पेल दिया गया है.
ये भी पढ़ें, End-to-end encrypted होने के बावजूद कैसे हो जाती है WhatsApp चैट लीक? जान लें
दमदार बैटरी
5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन का वजन 189 ग्राम है.
कीमत
फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 22,800 रुपये है. फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, सी साल्ट, इरीडीसेंट और स्टारी नाइट.