नई दिल्ली: Vodafone Idea यूजर्स के लिए काम की खबर. साइबर क्रिमिनल वोडाफोन यूजर्स के निजी डाटा को चुराने की घात में लगे हैं. इस बारे में वोडाफोन ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है. वोडाफोन ने अपने यूजर्स को आगाह करते हुए कहा है कि साइबर क्रिमिनल KYC के माध्यम से आपके निजी डाटा को चुरा सकते हैं. इसलिए सतर्क रहिए, सावधान रहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आ रहे इस तरह के मैसेज 
Vodafone Idea द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ग्राहकों को अंजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल यूजर्स से KYC अपडेट करने को कह रहे हैं. KYC अपडेट करने के लिए आपको कई तरीके से लुभाया या धमकाया जा सकता है. इसे समझने और सावधान रहने की आवश्यकता है. फर्जी SMS में कहा जाता है कि अगर यूजर्स KYC पूरा नहीं करते हैं तो 24 घंटे के भीतर उनका नंबर बंद हो जाएगा. कंपनी ने कहा है कि ये मैसेज साइबर क्रिमिनल द्वारा फैलाया जा रहा है जिससे वे फाइनेंशियल स्कैम को अंजाम दे सकें. साथ ही लोगों के व्यक्तिगत डेटा को चुरा कर  फ्रॉड कर सकें.


KYC स्कैम में होता क्या है
आपके साइबर क्रिमिनल जब KYC अपडेट करने को कहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड और इंस्टाल करने के लिए कहते हैं. इसके मार्फत वह आपके फोन को एक्सेस कर लेते हैं. इसके बाद आप जो भी स्क्रीन पर देखते हैं क्रिमिनल भी उसे देखने में सक्षम होता है. 


ये भी पढ़ें, WhatsApp को टक्कर देने आया भारत का Sandes App, इस तरह से करेगा काम


ध्यान रखें
-ऐसे अंजान कॉलर पर विश्वास न करें
- इस तरह की कॉल आने पर कस्टमर केयर को इस बात की जानकारी दें
-किसी को भी अपनी ईमेल आईडी, कांटेक्ट नंबर, एड्रेस, आधार डिटेल्स और फोटो न दें
- कोई भी मैसेज आने पर उसे वेरीफाई जरूर करें