बढ़ती हुई विदेश यात्राओं को देखते हुए, बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vi ने कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और जॉर्डन जाने वाले अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किए हैं. अब Vi यूजर्स सिर्फ 649 रुपये से शुरू होने वाली सर्विस के साथ 120 देशों में आसानी से कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे. Vi ने इन नए पैक्स में कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और जॉर्डन  को शामिल किया है. ये जगहें भारतीय यात्रियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 दिन के दिन वाला भी पैक


ये पैक आपकी यात्रा के हिसाब से मिलते हैं, चाहे वो एक दिन की हो या एक महीने की. आप 24 घंटे का पैक ले सकते हैं, 10 दिन का, 14 दिन का या फिर 30 दिन का. Vi के पोस्टपेड यूजर्स अब विदेश में भी घूमते वक्त कनेक्टेड रह सकते हैं.


Vi Always On Feature


Vi ने लाया है ‘ऑलवेज ऑन’ फीचर. ये फीचर पैक खत्म होने के बाद भी आपको हद से ज्यादा चार्ज लगने से बचाएगा. यानी विदेश घूमते वक्त आपका फोन बंद नहीं होगा और आपको जरूरत पड़ने पर कॉल या इंटरनेट इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी. इन पैक में आपको काफी मिनट कॉल करने के लिए, अच्छा खासा इंटरनेट डाटा और SMS मिलता है. इससे विदेश घूमने वालों के लिए नए स्थानों को देखने के दौरान जुड़े रहना आसान और किफायती हो जाता है.


विदेश रोमिंग पैक कैसे पाएं


पोस्टपेड यूजर्स के लिए:


- विदेश जाने से पहले आपको इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस चालू करवानी होगी.
- आप Vi ऐप, वेबसाइट या Vi के कस्टमर केयर नंबर 199 (टोल-फ्री) पर कॉल करके सर्विस चालू कर सकते हैं.


दोनों प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए:


- आप दूसरे देश में पहुंचने के बाद भी Vi ऐप या वेबसाइट (लिंक उपलब्ध नहीं) के जरिए लोकल वाई-फाई से कनेक्ट होकर इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस और पैक चालू कर सकते हैं.
- सर्विस चालू करने का अनुरोध सबमिट करने के बाद इसे एक्टिव होने में लगभग 30 मिनट लगते हैं. सर्विस एक्टिव होने के बाद, अपने फोन को बंद करके फिर से चालू करें ताकि वह उपलब्ध नेटवर्क से जुड़ सके.


Vi के पैक के बारे में:


- Vi 100 से ज्यादा देशों में काम करने वाले एक ही पैक के साथ इंटरनेशनल रोमिंग के लिए सबसे आसान प्रणाली प्रदान करता है.
- Vi के बेस्ट इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स दो कैटेगरी में बंटे हैं, जिनमें से हर एक में अलग-अलग पैक बेनिफिट्स हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश की यात्रा कर रहे हैं और आप पोस्टपेड नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं या प्रीपेड.
- पोस्टपेड इंटरनेशनल रोमिंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए, आप अपना नंबर इंटरनेशनल रोमिंग पेज पर डाल सकते हैं और वहां से सबसे अच्छे प्लान्स चुन सकते हैं.