सबसे ज्यादा यूजर्स जोड़ने और 5जी की रेस में वोडाफोन आइडिया लगातार पिछड़ता जा रहा है. लेकिन उसके बाद भी वीआई यूजर्स को कुछ नया देने की पूरी कोशिश कर रहा है. नए प्लान्स लाकर वो यूजर्स को रोकने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने हाल ही में 24 और 49 रुपये की कीमत वाले प्लान्स पेश किए हैं, जिनको सुपर ऑवर और सुपर डे पैक कहा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिनको कम डेटा की आवश्यता होती है. या फिर उनके लिए जिनका डेली डेटा खत्म हो गया है और उनको कुछ घंटे के लिए पैक चाहिए. 


Vi Super Hour plan details
इस प्लान की कीमत 24 रुपये है. यह प्लान आपको एक घंटे के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस प्रदान करता है. जब वीआई यूजर इस प्लान को रिचार्ज करते हैं, तो वे एक घंटे तक असीमित 4जी डेटा का आनंद उठा सकते हैं. हालांकि, एक घंटे के बाद, इंटरनेट की स्पीड एक्टिव रिचार्ज प्लान्स के आधार पर कम हो जाएगी.


Vi Super Day plan details
इस प्लान का नाम है '24 घंटे डेटा पैक' और इसमें 24 घंटे की वैधता होती है. यह प्लान 49 रुपये में 6GB का हाई-स्पीड 4G इंटरनेट डेटा प्रदान करता है. इसके साथ ही, यह प्लान 1 दिन के लिए डेटा टॉप अप का विकल्प भी प्रदान करता है, ताकि यूजर अपने आवश्यकतानुसार इंटरनेट डेटा का उपयोग कर सकें.