Vi लाया सबसे तगड़ा Plan! 30 दिन तक पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा; खौफ में आए Jio-Airtel
Vi अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नए प्लान्स ला रहा है. कंपनी ने अब 368 रुपये और 369 रुपये वाले दो प्लान लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं दोनों प्लान्स के बारे में...
Jio और Airtel के बाद भारत में Vodafone-Idea एक लीडिंग टेलीकॉम ऑपरेटर में से एक है. लेकिन 5जी सर्विस की रेस में यह अभी भी पीछे है. जियो और एयरटेल पहले ही 5G नेटवर्क लॉन्च कर चुका है. वहीं वोडाफोन-आइडिया 5जी नेटवर्क को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में Vi ने वादा किया है कि वो जल्द ही 5जी लाने की प्लानिंग कर रहा है. लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई टाइमलाइन शेयर नहीं किया है. Vi अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नए प्लान्स ला रहा है. कंपनी ने अब 368 रुपये और 369 रुपये वाले दो प्लान लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं दोनों प्लान्स के बारे में...
Vi Rs 368 Plan
वोडाफोन-आइडिया के 368 रुपये वाले प्लान ग्राहकों को 30 दिनों के लिए कुल 60 जीबी डेटा प्रदान करता है, जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी डेटा शामिल है. अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के अलावा, यूजर्स को सनएनएक्सटी ऐप, बिंज ऑल नाइट, वी मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन, हफ्ते के अंत में बचे डेटा का उपयोग करने की सुविधा और 2 जीबी डेटा बैकअप भी होगा. बिंज ऑल नाइट ऑफर 12 मध्यरात्रि से 6 बजे तक नियमित गति पर अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है. यूजर्स को इस ऑफर का दावा करने के लिए 121249 डायल कर सकते हैं.
Vi Rs 369 Plan
Vodafone-Idea के 369 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें असीमित कॉल, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, बिंज ऑल नाइट, हफ्ते के अंत में बचे डेटा का उपयोग, सोनीलिव और वी मूवीज और टीवी ऐप्स तक पहुंच और प्रति महीने तक 2 जीबी तक का डेटा बैकअप शामिल है. दोनों पैक में एक रुपये का अंतर है. 368 रुपये वाले प्लान में SunNXT app का सब्सक्रिप्शन मिलता है, तो वहीं 369 रुपये वाले प्लान में Sony Liv का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
पिछले महीने, Vodafone-Idea ने एक बंडल डेटा लाभ वाला Rs 181 प्रीपेड डेटा प्लान भी लॉन्च किया था. Vi का यह नया डेटा वाउचर 30 दिनों के लिए डेली 1GB डेटा ऑफर करता है. डेटा 1GB सीमा पूरी होने के बाद हर दिन रीसेट होता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो अपने मुख्य रीचार्ज प्लान से जल्दी ही अपनी डेली डेटा सीमा को खत्म कर लेते हैं.