Radio Device: Walkie Talkie आपने सुरक्षा में तैनात गार्ड्स, बाउंसर्स या फिर पुलिस और सेना के जवान के पास तो देखा ही होगा, इसकी बदौलत बातचीत आसान हो जाती है. इसमें कॉल मिलाने की झंझट नहीं होगी है क्योंकि ये एक रेडियो डिवाइस है और एक फिक्स रेंज तक बखूबी काम करता है. शायद कभी आपके मन में भी इन्हें इस्तेमाल करने का ख्याल आया हो. दरअसल Walkie Talkie आज से कुछ समय पहले तक आम लोगों के इस्तेमाल के लिए मौजूद नहीं थे लेकिन अब आप चाहें तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं. इनकी कीमत अब इतनी कम हो गई है कि किसी सस्ते फीचर फोन की कीमत में इन्हें खरीदा जा सकता है और इन्हें कई किलोमीटर दूर से इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं और ये भी बताएंगे कि इसकी कीमत कितनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये Walkie-Talky


असल में इसका नाम इसका नाम Maizic Walkie Talkie UHF Emergency Alarm, Flash Light, Long Range Communication (Black) है जिसे ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको तकरीबन 2000-2200 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसमें दो यूनिट्स आपको दिए जाते हैं जिनकी रेंज बेहतरीन होती है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं. 


इसमें आपको कंट्रोलर स्विच तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ ये पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है जिससे आपको एडवेंचर पर जाने के दौरान इनकी फ़िक्र करने की जरूरत ना पड़े. इनमें आपको इंडिकेटर मिल जाता है साथ ही साथ एक एलईडी फ्लैश लाइट भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाती है जो बेहद ही दमदार रहती है. Walkie Talkies के साथ ग्राहकों को चार्जर भी दिया जाता है जिनपर रख कर इनकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे तकरीबन 2-5 किलोमीटर की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है.