सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में लोग गीजर का इस्तेमाल करने लगते हैं. गीजर से गर्म पानी मिलता है, जो सर्दियों में बहुत जरूरी होता है. लेकिन, गीजर इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया, तो गीजर खराब हो सकता है या फिर इससे कोई दुर्घटना भी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉफ्ट वाटर का करें इस्तेमाल


गीजर के साथ सॉफ्ट वाटर का इस्तेमाल करना चाहिए. हार्ड वाटर में भारी मात्रा में मिनरल और सॉल्ट होते हैं. जब ये मिनरल और सॉल्ट गीजर के अंदर गर्म होते हैं, तो वे स्केल बनाते हैं. स्केल एक सफेद रंग का चॉक जैसा पदार्थ होता है. गीजर के अंदर स्केलिंग कई तरह की दिक्कत पैदा करती है. इससे गीजर की एफिशिएंसी कम हो जाती है. गीजर को गर्म करने में अधिक बिजली खर्च होती है. इसके अलावा, स्केलिंग से गीजर के अंदर के कॉम्पोनेंट्स भी खराब हो सकते हैं.


बिना पानी के न चालू करें गीजर


गीजर को बिना पानी के नहीं चलाना चाहिए. गीजर के अंदर एक हीटिंग एलिमेंट होता है जो पानी को गर्म करता है. यह हीटिंग एलिमेंट पानी के संपर्क में आने पर ही काम करता है. अगर गीजर को बिना पानी के चलाया जाता है, तो हीटिंग एलिमेंट पानी के बिना गर्म होता रहता है. इससे हीटिंग एलिमेंट खराब हो सकता है.


लंबे समय तक चालू न करें गीजर


गीजर को लंबे समय तक ऑन रखने से न केवल बिजली का बिल बढ़ता है बल्कि इससे गीजर पर स्ट्रेस भी बढ़ता है. इससे गीजर के खराब होने की आशंका बढ़ जाती है.


गीजर के पास पानी न जाने दें


गीजर के पास पानी जाने से पानी सॉकेट में चले जाने का खतरा होता है. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है.