What Is Fingerprint Sensor: पिछले 6 से 7 सालों में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गई है. कुछ सालों पहले तक फिंगरप्रिंट सेंसर काफी पॉपुलर था. स्मार्टफोन कंपनियां भी जब कोई नया फोन लॉन्च करती थीं तो खासियतों में फिंगरप्रिंट सेंसर को जरूर मेंशन करती थीं. जिस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होता था तो लोग नकली फिंगरप्रिंट सेंसर ऐप को डाउनलोड करके फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर रखते थे, लेकिन वो सिर्फ दिखाने के लिए होता था. उस वक्त यह टेक्नोलॉजी काफी पेचीदा प्रतीत लगती थी. अब फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी कॉमन हो गया है. हर फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. आइए जानते हैं क्या होता है Fingerprint Sensor? किसने इसको बनाया है और यह कैसे काम करता है....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसने बनाया Fingerprint Sensor?


इस फिंगरप्रिंट सेंसर को ब्रिटेन के विलियम जेम्‍स हर्शेल ने बनाया था. 28 अगस्त 1858 को उन्होंने को फिंगरप्रिंट सेंसर बनाया है. उनका जन्म यूके के Slough में हुआ था. उन्होंने ही सबसे पहले फिंगरप्रिंट को प्रेक्टिकल मेनर में उपयोग करने वाला पहला व्यक्ति कहा जाता है. 1858 की शुरुआत में, भारत के बंगाल क्षेत्र के जंगीपुर में भारतीय सिविल सेवा के लिए एक ब्रिटिश अधिकारी के रूप में काम करते हुए, उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट्स पर फिंगरप्रिंट्स लगाना शुरू किया था.


क्या होता है Fingerprint Sensor?


फिंगरप्रिंट सेंसर ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो आपकी उंगलियों के ऊपर के भाग में मौजूद निशानों की पहचान करती है. मशीन पर उंगली लगाने पर अगर निशान मैच हो जाते हैं तो आप डिवाइस या खास स्थान पर एंट्री कर सकते हैं. अगर निशान मैच नहीं खाते हैं तो एंट्री नहीं मिलती है. 


कितने प्रकार के होते हैं Fingerprint?


सभी इंसानों में सिर्फ 3 प्रकर के फिंगरप्रिंट पैर्टन्स (Arch type, Loop type और Whorl type) होते हैं. 


Arch type: एक दिशा से दूसरी दिशा तक सीधे जुड़े हुए फिंगरप्रिंट अंगुली को Arch पैटर्न कहा जाता है. इस प्रकार के पैटर्न में, अंगुली की पहचान एक सीधे लाइन में शुरू होती है और दूसरी तरफ सीधे जुड़ती है, बिना किसी मोड़ या घुमाव के.


Loop type: लूप टाइप उंगली के एक तरफ से पैर्टन शूरू होकर सेंटर तक जाता है और जहां से पैर्टर शूरू हुआ है और सेंटर में जाकर पैर्टन मुड़ जाता है.


Whorl type: उंगली में मौजूद फिंगरप्रिंट के पैर्टन वार्ताकार होते हैं.


कितने प्रकार के होते हैं Fingerprint Scanner?


फिंगरप्रिंट स्कैनर तीन प्रकार (Optical फिंगरप्रिंट सेंसर, Capacitive फिंगरप्रिंट सेंसर और Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर) के होते हैं. Optical फिंगरप्रिंट सेंसर में विजिबल लाइट्स का इस्तेमाल होता है. इसमें स्क्रीन के नीचे कैमरे के तरह छोटे-छोटे सेंसर्स लगे होते हैं. फिंगर रखने पर सेंसर्स आपके फिंगरप्रिंट की इमेज ले रहे होते हैं. Capacitive फिंगरप्रिंट सेंसर के नीचे छोटे कैपेसिटर्स लगे होते हैं. इन कैपेसिटर्स को Surface mount devise भी कहते हैं. वहीं Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर की बात करें तो इसको QUALCOM Snapdragon (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन) नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया है. यह 3D फिंगरप्रिंट तकनीक है, यह अल्ट्रॉसोनिक वेव्स को ट्रांसमिट करता है.


कहां-कहां किया जाता है इसका इस्तेमाल?


Fingerprint Sensor का इस्तेमाल Biometrics systems, ऑफिस, फैक्ट्री और बड़ी दुकान जैसी जगहों पर होता है. Capacitor फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग सबसे ज्यादा मोबाइल फोन्स में होता है. यह सेंसर काफी फास्ट होता है. फोन प्रोसेसर के लिए इसको बेस्ट माना जाता है. फोन के अलावा इन सेंसर का इस्तेमाल लैपटॉप, टैबलेट आदि में भी किया जाता है. वहीं Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल In-display fingerprint में किया जाता है.