वाट्सऐप इन्वेस्टमेंट स्कैम एक धोखाधड़ी है. इसमें जालसाज आपकी कमाई की चाहत का फायदा उठाते हैं. वाट्सऐप पर वो आपको फेक या खतरनाक निवेश (इन्वेस्टमेंट) करने के लिए फंसाते हैं. ये जालसाज आपको लुभाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं और आपका पैसा चुरा लेते हैं. आइए बताते हैं क्या है WhatsApp investment scam, कैसे काम करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे काम करता है यह स्कैम?


- ये आपके जाने-पहचाने, दोस्त या फाइनेंशियल एडवाइजर बनकर आपका विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं.
- ये बहुत ही ज्यादा मुनाफे का झांसा देते हैं, ताकि आप जल्दी अमीर बनने का सपना देख लें.
- ये जल्दबाजी में फैसला लेने के लिए दबाव डालते हैं.
- ये आपको खुद रिसर्च करने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं ताकि आप सही फैसला न ले सकें.
- एक बार आपका विश्वास जीत लेने के बाद, ये आपके पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहेंगे. इसके लिए वे अजीब तरीके बताएंगे ताकि किसी को पता न चले.
- वे आपसे आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी या बैंक पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी भी चुरा सकते हैं.


WhatsApp investment scam से कैसे रहें सुरक्षित?


- अनजान लोगों से अचानक मिले निवेश के ऑफरों से सावधान रहें. खासकर व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से आए मैसेज पर भरोसा न करें.
- अगर कोई आपको बहुत कम पैसा लगाकर बहुत ज्यादा कमाई का रास्ता बता रहा है, तो समझ जाइए कि वो धोखाधड़ी हो सकती है.
- जालसाज अक्सर आपको जल्दी फैसला लेने के लिए दबाएंगे. असल में किसी भी सही निवेश के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. पहले अच्छी तरह रिसर्च करें और सारे जोखिमों को समझें. 
- अच्छे निवेश प्लेटफार्मों पर पेमेंट करने के लिए सुरक्षित और जाने-माने तरीके होते हैं. अगर कोई आपसे मनी ट्रांसफर, प्रीपेड कार्ड या किसी अनजान के बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए कहे तो सावधान हो जाएं.