Smartphone Care Tips: मानसून का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में बारिश में अक्सर लापरवाही से स्मार्टफोन बारिश के पानी से भीग जाता है. स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जिसे लोग हमेशा अपने साथ रखते हैं. अपने ज्यादातर काम लोग मोबाइल फोन की मदद से ही करते हैं. कहीं आने-जाने के दौरान अचानक बारिश हो जाने के कारण स्मार्टफोन में पानी चला जाता है. ऐसे में घबराकर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो फोन को और भी ज्यादा खराब कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि बारिश में फोन भीगने पर क्या नहीं करनी चाहिए ताकि अगर कभी आपका फोन बारिश में भीग जाए तो आप ऐसा न करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. फोन को बार-बार हिलाना
जब फोन पानी में भीग जाता है तो उसे बार-बार हिलाने से पानी फोन के अंदरूनी हिस्सों में जा सकता है, जिससे फोन और भी ज्यादा खराब हो सकता है.


2. फोन को चार्ज पर लगाना
जब तक फोन पूरी तरह से सूख न जाए, तब तक उसे चार्ज पर नहीं लगाना चाहिए. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है और फोन जल सकता है.


3. फोन को धूप में रखना
फोन को सीधे धूप में रखने से उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो सकते हैं. इसलिए बारिश में भीगने के बाद उसे धूप में नहीं रखना चाहिए. 


4. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना
हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा फोन के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए फोन को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल न करें. 


फोन में पानी जाने पर अपनाएं ये टिप्स 


1. फोन को तुरंत बंद करें
सबसे पहले अपना स्मार्टफोन तुरंत बंद कर दें. इससे पानी को अंदर जाने से रोकने में मदद मिलेगी और शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कम होगा.


2. सिम और मेमोरी कार्ड निकालें
अगर आपके फोन में सिम और मेमोरी कार्ड है, तो उन्हें तुरंत निकाल लें और फोन को 24-48 घंटे के लिए सूखने दें.


3. फोन को चावल में रखें
एक एयरटाइट कंटेनर में चावल भरें और उसमें अपना फोन दबा दें. चावल नमी को सोख लेगा और आपके फोन को सूखने में मदद करेगा. 


4. सर्विस सेंटर
अगर ये उपाय अपनाने के बाद भी फोन चालू न हो तो उसे सर्विस सेंटर पर दिखाएं.