Signal: सिग्नल एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसमें यूजर को मैसेज, वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है. सिग्नल को व्हाट्सऐप का प्रतिद्वंदी माना जाता है. सिग्नल ने इस साल फरवरी में एक फीचर पेश किया था, जिसका नाम "यूजरनेम" था. अब इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विंस सिग्नल इस फीचर के बीटा वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. कंपनी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करके इसकी घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि यूजरनेम फीचर अब एंड्रॉयड और डेस्कटॉप पर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. सिग्नल ने यह भी पुष्टि की है कि iPhones पर बीटा टेस्टर भी जल्द ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिग्नल का यूजरनेम फीचर क्या है और यह कैसे काम आता है?


सिग्नल का यूजरनेम फीचर ऐप के अंदर अपने फोन नंबरों को शेयर और एक्सेस करने के तरीके को बदले देगा. प्लेटफॉर्म डिफॉल्ट रूप से उन सभी लोगों के लिए यूजर्स के फोन नंबरों को आसानी से विजिबल नहीं बनाएगा, जिनके साथ वे सिग्नल पर बातचीत करते हैं. इसके बजाय जिनके डिवाइस के कॉन्टैक्ट्स में यूजर का फोन नंबर सेव है, उन्हें सिग्नल ऐप के अंदर ही इसका उपयोग करने की अनुमति होगी.


यूनिक यूजरनेम


दूसरों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए यूजर्स के पास एक यूनिक यूजरनेम बनाने का ऑप्शन भी होगा जो उनके फोन नंबर से अलग होगा. यह यूजरनेम प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई उनकी पर्सनल जानकारी पर बेहतर कंट्रोल रखने के लिए यूजर्स के लिए कॉन्टैक्ट के अल्टरनेटिव तरीके के रूप में काम करेगा.


यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यूजरनेम फीचर चैट में डिस्प्ले होने वाले नाम को रिप्लेस नहीं करेगा और अन्य यूजर्स के लिए दिखाई नहीं देगा. ऐप यूजर्स को एक क्यूआर कोड या लिंक बनाने की अनुमति देगा जो लोगों को उनके यूजरनेम पर ले जाएगा. कंपनी नोट करती है कि इससे उन्हें सिग्नल पर दूसरों के साथ जल्दी से जुड़ने में मदद मिलेगी. हालांकि, यूजर्स को खुद को प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करने के लिए सिग्नल को अपना फोन नंबर देना होगा.