क्रिकेट का त्योहार शुरू हो गया है. इस मौके को और भी यादगार बनाने के लिए WhatsApp ने एक नया स्टीकर पैक 'वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट' लॉन्च किया है. आप इस स्टिकर पैक को सीधे व्हाट्सएप के स्टीकर स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये खुशखबरी खुद व्हाट्सएप ने अपने ऑफिशियल चैनल पर दी है. आइए जानते हैं कैसे हैं स्टीकर्स और कैसे इसको डाउनलोड करें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

T20 World Cup Sticker Pack


स्टीकर पैक के बारे में बताया गया है कि 'स्टीकर ड्रॉप: वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट. क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और हम आपके ग्रुप चैट को और मजेदार बनाने के लिए एक स्टीकर पैक लाए हैं - इसे डाउनलोड करें और अपने सभी ग्रुप चैट में इसका इस्तेमाल करें.'


World of Cricket Sticker


ये नया "वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट" स्टीकर पैक Buck नाम की कंपनी ने बनाया है. इसमें कुल 16 एनिमेटेड स्टिकर हैं, जो क्रिकेट मैच के अलग-अलग मूमेंट्स और जश्न को दर्शाते हैं. ये एनिमेटेड स्टिकर आपके दोस्तों और परिवार के साथ चैट को और मजेदार बना देंगे.


जानिए कैसे करें डाउनलोड


- अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें.
- फिर किसी भी चैट या ग्रुप चैट में जाएं.
- टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें और इमोजी आइकन चुनें.
- स्टिकर्स वाले ऑप्शन पर जाएं और स्टिकर स्टोर खोलने के लिए '+' आइकन पर टैप करें.
- 'World of Cricket' नाम के ऑप्शन को ढूंढें और फिर डाउनलोड बटन दबाएं.