WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर Channels लॉन्च किया है. यह फीचर एक पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है, जिसके जरिए आप एक ही बार में कई लोगों को अपडेट दे सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करके, आप अपनी कंपनी, स्कूल या किसी अन्य समूह के लिए एक चैनल बना सकते हैं और अपने सदस्यों को लेटेस्ट अपडेट दे सकते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है WhatsApp Channels?


यह फीचर एक पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है, जिसके जरिए आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या क्रिकेटर्स से जुड़ सकते हैं. Channels फीचर एडमिन्स के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्टर टूल है. Channels फीचर, ऐप के एक नए टैब में देखा जा सकेगा. यहां आपको स्टेटस और आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले Channels मिलेंगे जो आपके परिवार, दोस्तों और कम्यूनिटी चैट से अलग होंगे.


इस फीचर के भारत आते ही BCCI ने WhatsApp Channels पर अपना पहला चैनल लॉन्च किया है. इस चैनल का नाम 'इंडियन क्रिकेट टीम' है. इस चैनल के माध्यम से, भारतीय क्रिकेट टीम की सभी लेटेस्ट अपडेट ली जा सकेंगी. 


कैसे करें फॉलो


- पहले, WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें.
- इसके बाद, आपको अपने फोन पर ऐप को खोलना होगा.
-आपको चैट टैब के बारे में एक नया अपडेट टैब दिखाई देगा, जिसमें 'Channels' होगा. इस पर टैप करें.
- अब, आप अपने दोस्तों के स्टेटस अपडेट के नीचे 'Channels' ऑप्शन देख पाएंगे.
- इसके बाद, 'Find Channels' ऑप्शन पर टैप करें. यहां, आपको Indian Cricket Team या अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को खोजना होगा.
- इसके बाद, आपके द्वारा खोजे गए WhatsApp Channels दिखाए जाएंगे, अब 'Follow' बटन पर टैप करें.
- फिर आपको लेटेस्ट अपडेट्स मिलना शुरू हो जाएंगे.