WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को किया जा सकेगा Edit! नया फीचर जानकर झूम उठे लोग
वॉट्सएप पर एक धमाकेदार फीचर आने वाला है. यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर हैं. आने वाले फीचर में सेंड किए मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में...
वॉट्सएप हर महीने नए फीचर्स लेकर आता है. नए अपडेट में वॉट्सएप ने iOS के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, कैप्शन के साथ फॉरवर्ड मीडिया, सेल्फ मैसेज और भी कई सुविधाएं शुरू कीं. वॉट्सएप सिर्फ यही नहीं रुकने वाला है. वो आगे भी कई फीचर्स को रोलआउट करेगा. यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर हैं. आने वाले फीचर में सेंड किए मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में...
WhatsApp Edit Feature
Wabetainfo के अनुसार, वॉट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो सेंड किए मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देता है. रिपोर्ट से पता चलता है, 'वॉट्सएप ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए मैसेज को एडिट करने की क्षमता लाने पर काम कर रहा है.' रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को सेंड किए मैसेज को 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर सकेंगे.
इससे यूजर्स मैसेज में किसी भी गलती को एडिट कर सकेंगे या ओरिजिनल मैसेज में और जानकारी शामिल कर सकेंगे. यह सुविधा तब काम आएगी जब कोई पूरे संदेश को हटाना नहीं चाहता है, इसके बजाय केवल कुछ शब्दों को संपादित करना चाहता है.
यह फीचर लेटेस्ट वर्जन पर ही चलेगा और सिर्फ मैसेज एडिट करने का ऑप्शन देगा. न कि मीडिया कैप्शन को. सबसे पहले यह iOS यूजर्स को सुविधा मिल सकती है, फिर एंड्राइड यूजर्स को मिलेगी. इस बीच, वॉट्सएप आईओएस यूजर्स के लिए एक नई सुविधा का भी परीक्षण कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को आईओएस डिवाइस पर इमेज क्वालिटी बदलने की अनुमति देगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं