WhatsApp पर जल्द आएगा नया फीचर, आसानी से ढूंढ सकेंगे पुरानी चैट, जानें कैसे
Whatsapp Chat Filter Feature: WhatsApp ने जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जिससे यूजर्स आसानी से पुराने चैट्स को खोज सकेंगे. इस फीचर का नाम चैट फिल्टर फीचर है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Whatsapp Update: WhatsApp ने जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जिससे यूजर्स आसानी से पुराने चैट्स को खोज सकेंगे. इस फीचर का नाम चैट फिल्टर फीचर है. यह नया फीचर WABetaInfo पर देखा गया है. यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है. इस नए फीचर से यूजर्स अपने पुराने चैट्स, जिनमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होती है, को आसानी से ढूंढ पाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक यह चैट फिल्टर फीचर नए आने वाले व्हाट्सएप एंड्रॉयड 2.24.18.16 बीटा अपडेट पर लॉन्च होने वाला है, जिसे Google Play Store से इंस्टॉल किया जा सकता है. यूजर्स चैट लिस्ट के ऊपर दाएं कोने पर नया चैट फिल्टर फीचर देख पाएंगे. यह फीचर यूजर्स को खास चैट्स और कॉन्टैक्ट्स को आसानी से खोजने की सुविधा देगा.
नया चैट फिल्टर फीचर
इस व्हाट्सएप चैट फिल्टर फीचर को ऐप के अंदर पुराने चैट्स खोजने की प्रक्रिया को एक समान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मतलब है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स खास चैट्स को ढूंढने के लिए कस्टम फिल्टर अप्लाई कर सकते हैं. यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज से महत्वपूर्ण जानकारी निकालना चाहते हैं. यह फीचर उन यूजर्स का समय बचाने में मददगार होगा, जो किसी खास मैसेज को खोजने के लिए अपनी चैट लिस्ट पर सभी कॉन्टैक्ट्स को स्क्रॉल करने में समय बर्बाद नहीं करना चाहते.
यह भी पढ़ें - फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरेगा Apple, सितंबर में होने वाले इवेंट में नहीं लॉन्च होंगे ये डिवाइस
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp के नए फीचर्स
इस फीचर के अलावा WhatsApp ने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स रोल आउट किए हैं. उदाहरण के लिए व्हाट्सएप ने हाल ही में Meta AI के लिए वॉइस चैट फीचर लॉन्च किया है. साथ ही अन्य फीचर्स में नई चैट थीम, बेहतर वीडियो कॉल, अननोन कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करना और नए सिक्योरिटी अपडेट्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - स्मार्टवॉच कैसे करती है काम? जानें इसके पीछे की टेक्नोलॉजी