नई दिल्ली. आज के दौर में हर किसी के पास मोबाइल फोन है और उस मोबाइल फोन में सोशल मीडिया एप्स. फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर.. सोशल मीडिया एप्लिकेशन्स की यह लिस्ट बहुत लम्बी है. इन एप्स के चर्चा में रहने का कारण उनमें लगातार किये जा रहे अपडेट्स भी हैं. खबरों की मानें तो व्हाट्सएप एक ऐसा अपडेट लेकर आ रहा है जो यूजर्स को काफी कुछ इंस्टाग्राम के फीचर जैसा लग सकता है. आइये जानते हैं कि क्या होने वाला है यह अपडेट..


व्हाट्सएप बनेगा इंस्टाग्राम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाट्सएप का नया अपडेट मुख्य रूप से व्हाट्सएप पर लगने वाले 24 घंटे के स्टेटस से संबंधित है. वेब डाटा इनफो का यह कहना है कि इस अपडेट के बाद एक यूजर व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के बाद भी उसे एडिट कर सकेगा. जो प्रमुख बदलाव होगा वह यह होगा कि यदि कोई यूजर स्टेटस लगाता है, तो उसकी प्रोफाइल फोटो के इर्द-गिर्द एक हरे रंग का गोला बना हुआ दिखेगा जो इस बात का संकेत होगा कि यूजर ने स्टेटस लगाया है.


इस पर क्लिक करने से कोई भी उस यूजर का स्टेटस देख सकेगा. प्रोफाइल फोटो के इर्द-गिर्द बनने वाला यह गोला आपको इंस्टाग्राम के स्टोरी फीचर की याद दिलाएगा. आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर लगाया गया स्टेटस 24 घंटों बाद गायब हो जाता है. 


VIDEO



व्हाट्सएप का स्टिकर सजेशन 


स्टेटस से जुड़े बदलावों के साथ-साथ व्हाट्सएप एक और नये फीचर को अपने यूजर्स तक लाने की तैयारी कर रहा है जिसका नाम है स्टिकर सजेशन. यूजर जब भी टाइप कर रहा होगा, यह फीचर उसके शब्दों के हिसाब से उसे स्टिकर के सुझाव देता रहेगा. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. इसे जल्द ही एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.