बेजल-फ्री iPhone आने में क्यों हो रही देरी? जानें कब तक होगा लॉन्च?
Bezel-Free iPhone: ऐप्पल पूरी तरह से बेजल फ्री iPhone लॉन्च करने की योजना बना रहा था. लेकिन, अब खबर आ रही है कि तकनीकी चुनौतियों के कारण कंपनी की यह योजना आगे बढ़ गई है. इससे कंपनी के ऑल-स्क्रीन डिजाइन वाले आईफोन के लॉन्च में देरी हो सकती है.
All Screen iPhone: ऐप्पल दुनिया की जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाती रहती है. ऐप्पल पूरी तरह से बेजल फ्री iPhone लॉन्च करने की योजना बना रहा था. लेकिन, अब खबर आ रही है कि तकनीकी चुनौतियों के कारण कंपनी की यह योजना आगे बढ़ गई है. इससे कंपनी के ऑल-स्क्रीन डिजाइन वाले आईफोन के लॉन्च में देरी हो सकती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
क्यों हो रही देरी
द इलेक के मुताबिक ऐप्प्ल के लिए डिस्प्ले बनाने वाले प्रमुख सप्लायर सैमसंग डिस्प्ले और एलजी डिस्प्ले ऐप्पल की जीरो-बेजल डिस्प्ले के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो किनारों पर फैले होने के बावजूद फ्लैट प्रोफाइल बनाए रखती है. जैसा कि ऐप्पल वॉच के डिजाइन में होता है.
तकनीकी चुनौतियां
ऐप्पल को बेजल-फ्री आईफोन बनाने में कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें OLED डिस्प्ले को नमी से बचाने के लिए प्रभावी परत बनाने और डिस्प्ले को जोड़ने के लिए चिपकने वाला पदार्थ बनाना शामिल है. द इलेक की रिपोर्ट इन समस्याओं के कारण ऐप्पल के बेजल फ्री आईफोन के आने में देरी हो रही है.
यह भी पढ़ें - धड़ाम से गिरे Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के दाम, फटाफट कर लें बुक
मैग्नीफाइंग ग्लास इफेक्ट को रोकना
ऐप्पल चाहता है कि उसके फोन में "मैग्नीफाइंग ग्लास इफेक्ट" न आए, जो बहुत ज्यादा घुमावदार किनारों वाले फोन में होता है. इसके लिए ऐंटीना की सही जगह पर प्लेस करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें - 2025 में कौन सा होगा Xiaomi का पहला स्मार्टफोन? कंपनी ने जारी किया टीजर
2027 या बाद
अफवाह है कि मानकों को पूरा करते हुए तकनीकी समस्याओं को हल करने में समय लग सकता है. इसलिए बेजल-फ्री आईफोन 2027 या उसके बाद ही आ सकता है.