AC का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. एसी का यूज घर को ठंडा करने के लिए किया जाता है. खासकर गर्मियों के दिनों में इसकी जरूरत बढ़ जाती है. एसी को यूज करते टाइम उसमें से पानी भी निकलता है. कई लोग इस पानी को भी यूज करते हैं, जैसे कि इन्वर्टर की बैटरी में डाल देते हैं और कुछ लोग पेड़-पौधों में भी डाल देते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. AC से निकलने वाला पानी आमतौर पर उपयोग के लिए सुरक्षित नहीं होता है. इसके कई कारण हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशुद्धियां
एसी ने निकलने वाले पानी में काफी अशुद्धियां होती हैं. यह पानी खुले में रखा होता है. इसलिए इसमें हवा में मौजूद धूल के कण, गंदगी, बैक्टीरिया और अन्य कणों भी मिल जाते हैं, जो इसे खराब बना देते हैं. इसलिए यह पानी पीने या पौधों पर डालने के लिए उपयुक्त नहीं होता है. 


यह भी पढ़ें - Bangladesh में भी यूज कर सकते हैं Jio का सिम, फटाक से डाउनलोड होती है मूवी, जानें कितने का है सबसे सस्ता प्लान


किन कामों के लिए यूज नहीं करना चाहिए AC से निकलने वाला पानी


पीने के लिए - यह पानी पीने योग्य नहीं होता है, क्योंकि इसमें हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं. इसके इसका यूज पीने के लिए नहीं करना चाहिए. 


पौधों को सींचने के लिए - कई लोग इस पानी को पौधों को सींचने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. यह पानी पौधौं के लिए हानिकारक साबित हो सकत है. इससे पौधे मुरझा सकते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें. 


यह भी पढ़ें - Google पर सर्च मत करना ये 4 शब्द, कुछ अजीबोगरीब होने लगेगा, चाहें तो आजमा कर देख लीजिए


बैटरी में डालने के लिए - कुछ लोग एसी से निकलने वाले को इन्वर्टर की बैटरी में डालना सही समझते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे बैटरी को नुकसान हो सकता है. यह पानी इन्वर्टर की बैटरी में डालने के लिए भी उपयुक्त नहीं होता है, क्योंकि इसमें अशुद्धियां होती हैं. इसलिए इन पानी को बैटरी में भी न डालें.