Xiaomi Launch Mijia Smart Dumbbells: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए प्रोडक्ट्स लाती रहती है. अब कंपनी ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप में एक नया प्रोडक्ट जोड़ा है. शाओमी ने स्मार्ट डंबल को लॉन्च किया है, जिसका नाम Mijia Smart Dumbbells है. यह एक ऐसा इनोवेटिव फिटनेस डिवाइस है जो घर पर ही स्मार्ट तरीके से वर्कआउट करने में मदद करता है. ये स्मार्ट डंबल्स जिम करने वालों के लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं. इसे 8 जनवरी को क्राउडफंडिंग के जरिए लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 99 युआन (लगभग 14 अमेरीकी डॉलर) है. आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi Mijia Smart Dumbbells के स्पेसिफिकेशंस


सटीक मूवमेंट ट्रैकिंग - इस डंबल में हाई-प्रिसिशन सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर लगे हैं, जो हर मूवमेंट को सटीकता से ट्रैक करते हैं. इससे आपके वर्कआउट डेटा बेहद सटीक होते हैं.
कंफर्टेबल ग्रिप - इसमें एर्गोनॉमिक हैंडल है जो 32mm डायमीटर का है और एंटी-स्लिप मैट फिनिश के साथ आता है. इससे ग्रिप यानी पकड़ मजबूत और आरामदायक होती है. 
वजन को आसानी से एडजस्ट करें - इसमें क्विक-रिलीज मैकेनिज्म है जिससे आप आसानी से वजन को एडजस्ट कर सकते हैं. आप आसान से वजन को बढ़ा या घटा सकते हैं.


यह भी पढ़ें - फ्री में यहां देखें ऑनलाइन लेटेस्ट मूवी, मिलेगी HD क्वालिटी, बचेंगे आपके पैसे


स्मार्ट डिस्प्ले - इसमें एक इंटेलिजेंट LED डॉट-मैट्रिक्स डिस्प्ले है जो रीयल-टाइम में रिपीट्स, ड्यूरेशन और कैलोरी बर्न जैसे जानकारी दिखाता है. 
लंबी बैटरी लाइफ - यह स्मार्ट डंबल लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं. इसमें दो AAA बैटरी लगती हैं जो 177 दिनों तक चलती हैं.
स्टाइलिश डिजाइन - इसका डिजाइन बेहद स्टाइलिश है और यह हल्के बेज कलर में आता है.
Mi Home ऐप के साथ इंटीग्रेशन - Mi Home ऐप के साथ कनेक्ट होने पर आप प्रोफेशनल ट्रेनर्स के वीडियो कोर्स भी देख सकते हैं. ऐप में रीयल-टाइम वॉइस गाइडेंस और एन्करेजमेंट भी मिलता है.
कस्टमाइज्ड वर्कआउट - आप अपनी फिटनेस लेवल के हिसाब से ट्रेनिंग मोड्स, इंटेंसिटी को कस्टमाइज कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - मेटा का 'फैक्ट चेक' अब इतिहास बन जाएगा, एलन मस्क के X की तरह करने जा रहा ये बड़ा बदलाव


वर्कआउट डेटा एनालिसिस - ऐप में वर्कआउट हिस्ट्री स्टोर होती है और आप वीकली, मंथली और ईयरली रिपोर्ट्स भी देख सकते हैं।
कीमत - ये स्मार्ट डंबल दो वर्जन में आते हैं. 2kg वर्जन (1kg x 2) की कीमत 99 युआन (लगभग 14 अमेरीकी डॉलर) है. वहीं, सेट वर्जन (1kg x 2 डंबल्स + चार 0.5kg वेट ब्लॉक्स) की कीमत 158 युआन (लगभग 22 अमेरिकी डॉलर) है.