क्या अब Youtube वीडियो पर नहीं मिलेंगी ये अहम जानकारियां? कंपनी कर रही ये बड़ा बदलाव!
YouTube Video: यूट्यूब अपनी वेबसाइट के लेआउट को बदलने की कोशिश कर रहा है. इस बदलाव में यूट्यूब पर अपलोड किए जाने वीडियो से संबंधित दो अहम जानकारियां छुपाई जा सकती हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
YouTube: कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि यूट्यूब अपनी वेबसाइट के लेआउट को बदलने की कोशिश कर रहा है. इस बदलाव में यूट्यूब पर अपलोड किए जाने वीडियो से संबंधित दो अहम जानकारियां छुपाई जा सकती हैं. पहला कि वीडियो को कब अपलोड किया गया यानी कि अपलोड डेट और दूसरा कि कितने लोगों ने वीडियो देखा यानि कि व्यू काउंट. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है पूरा मामला?
एक यूजर ने सबसे पहले इस बदलाव को देखा और ऑनलाइन पब्लिकेशन Dexerto ने इसको रिपोर्ट किया. खबर के मुताबिक नये लेआउट में वीडियो के नीचे न तो अपलोड होने की तारीख दिखेगी और न ही ये पता चलेगा कि कितने लोगों ने वीडियो देखा है. सिर्फ वीडियो का थंबनेल, टाइटल और चैनल का नाम ही दिखेगा.
लोगों का रिएक्शन
कई बड़े यूट्यूब क्रिएटर्स इस बदलाव से खुश नहीं हैं. लोग इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों को लगता है कि यूट्यूब को ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सिर्फ व्यू काउंट हटाना ठीक है, लेकिन अपलोड डेट छिपाना गलत है.
यह भी पढ़ें - Instagram पर कैसे करें हैलोवीन फीचर्स का इस्तेमाल, यहां जानें इसका तरीका
इस बदलाव से क्या असर होगा?
लोगों को चिंता है कि अगर व्यू काउंट और अपलोड डेट हट जाएंगे, तो कम देखे जाने वाले वीडियो को कोई नहीं देखेगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इससे नए क्रिएटर्स को फायदा होगा क्योंकि ज्यादा व्यू वाले वीडियो का दबाव कम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें - दुनिया की जितनी GDP नहीं उससे भी ज्यादा लगा Google पर जुर्माना, आखिर क्यों फटा इतना तगड़ा बिल
यूट्यूब का क्या कहना है?
YouTube ने स्पष्ट किया कि एक्सटेंशन के कारण होमपेज का अनुभव बदल गया है. हो सकता है कि आप कुछ ब्राउजर एक्सटेंशन इस्तेमाल कर रहे हों जिसकी वजह से आपको ऐसा लग रहा हो. यूट्यूब ने ये सलाह दी है कि अगर एक्सटेंशन बंद करने के बाद भी ये दिक्कत आ रही है तो आप इसे रिपोर्ट कर सकते हैं. आपको बता दें कि यूट्यूब ने पहले भी कुछ बदलाव किए हैं, जैसे कि 2021 में डिस्लाइक बटन हटा दिया था.