Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: फहमान नहीं, उल्का गुप्ता के अपोजिट इस एक्टर की हो सकती है एंट्री; कटेगा विराट और सत्या का पत्ता
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein को लेकर कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि लीप के बाद बतौर लीड एक्टर फहमान खान शो में नजर आएंगे. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फहमान नहीं बल्कि किसी और एक्टर के आने की शो में गुजांइश है.
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) सीरियल के मेकर्स इन दिनों लीप के बाद नजर आने वाले किरदारों के लिए एक्टर्स की तलाश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि लीप के बाद बतौर लीड एक्टर फहमान खान शो में नजर आएंगे. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फहमान नहीं बल्कि किसी और एक्टर के आने की शो में गुजांइश है. ये एक्टर कोई और नहीं 'धर्मपत्नी' सीरियल फेम आकाश जग्गा हैं.
आकाश जग्गा का शो में आना करीबन तय
फहमान नहीं बल्कि शो में आकाश जग्गा (Akash Jagga) लीड रोल में नजर आ सकते हैं. इसका खुलासा सीरियल से जुड़े सूत्र ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में किया. इस इंटरव्यू में सूत्र ने बताया- 'आकाश जग्गा को शो के लिए अप्रोच किया गया है. वो शो में एंट्री ले सकते हैं इसके चांसेज ज्यादा है.'
निगेटिव रोल में आ चुके नजर
बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि आकाश जग्गा 'धर्मपत्नी' (Dharampatni) सीरियल में निगेटिव रोल में नजर आते हैं. इसके अलावा 'ससुराल सिमर का' सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. ऐसे में इस शो के लिए आकाश की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है.
उल्का गुप्ता आ सकती हैं नजर
आकाश जग्गा अगर शो में आते हैं तो उनके अपोजिट शो में उल्का गुप्ता की एंट्री हो सकती है. हालांकि उल्का की एंट्री को लेकर भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. उल्का कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार टीवी पर 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' में नजर आई थीं. आपको बता दें, गुम है किसी के प्यार में ऐश्वर्या शर्मा ने पहले ही शो छोड़ दिया है. वहीं आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद चोपड़ा भी शो को लीप के बाद अलविदा कहने वाले हैं.