Mahabharat Nitish Bhardwaj: 90 के दशक के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'महाभारत' को देशभर में लोगों ने खूब पसंद किया था. बीआर चोपड़ा निर्देशित महाभारत टीवी शो को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस शो में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) कभी श्रीकृष्ण का किरदार नहीं निभाना चाहते थे. फिर एक शर्त के कारण वह इस किरदार को इनकार नहीं कर पाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीकृष्ण का इस कारण नहीं करना चाहते थे किरदार!


एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj Mahabharat) बीआर चोपड़ा के महाभारत सीरियल के लिए पहले विदुर का ऑडिशन देने गए थे और उनका सेलेक्शन भी हो गया था. लेकिन फिर शूटिंग से पहले उनके हाथ से यह रोल चला गया. नीतीश फिर अभिमन्यु का किरदार निबाना चाहते थे लेकिन उन्हें इस रोल से भी दूर कर दिया गया. कहा जाता है कि महाभारत के बिल्कुल शुरुआती दिनों में नीतीश भारद्वाज को श्रीकृष्ण का किरदार ऑफर किया गया लेकिन एक्टर ने साफ मना कर दिया. 


कहा जाता है कि नीतीश भारद्वाज (Mahabharat Shri Krishna) ने श्रीकृष्ण के किरदार के लिए इसलिए मना किया था क्योंकि वह उस समय काफी यंग थे और वह चाहते थे इस किरदार को कोई एक्सपीरियंस एक्टर निभाए. रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश को बीआर चोपड़ा के ऑफिस से कई बार फोन गया लेकिन वह हमेशा टालते रहे. फिर बीआऱ चोपड़ा ने खुद फोन किया और नीतीश को कहा, मैं तुम्हें ऑडिशन के लिए बुला रहा हूं और तुम इग्नोर कर रहे हो, एक बार कम से कम स्क्रीन टेस्ट तो दो. इसके बाद नीतीश ऑडिशन देने पहुंच गए. 


एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो बीआर चोपड़ा (BR Chopra Son) के बेटे रवि चोपड़ा जानते थे कि नीतीश को समोसे और कचौड़ी खूब पसंद है. ऐसे में रवि ने नीतीश के पहुंचने से पहले चाय और समोस मंगा लिए. बस यही 'रिश्वत' देकर नीतीश भारद्वाज को श्रीकृष्ण का रोल करने के लिए मना लिया गया था.