Ashish Patel vs Pallavi Patel : यूपी में योगी के मंत्री आशीष पटेल के बगावती तेवर दिखने के बाद अब निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. संंजय निषाद ने आशीष पटेल का समर्थन किया है.
Trending Photos
UP Politics: यूपी में पल्लवी पटेल और मंत्री आशीष पटेल के बीच छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पल्लवी पटेल के सीएम योगी से मुलाकात के बाद अब मंत्री आशीष पटेल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. सीएम योगी और मंत्री आशीष पटेल के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. सीएम ने आशीष पटेल से पूरे विवाद की जानकारी ली है. साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस बीच कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आशीष पटेल को कांग्रेस में आने को कहा है.
सीएम योगी से आधे घंटे चली वार्ता
सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर थे. शुक्रवार को गोरखपुर से लखनऊ लौटने पर मंत्री आशीष पटेल ने सीएम आवास में मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री आशीष पटेल से मामले की पूरी जानकारी ली. सीएम योगी ने आशीष पटेल को आगे से किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पल्लवी पटेल ने एसआईटी गठित करने की मांग की
वहीं, आशीष पटेल के बयानों पर पल्लवी पटेल ने पलटवार किया है. पल्लवी पटेल ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए एसटीएफ STF अभिन्न अंग होता है और अपराधियों को एसटीएफ का नाम सुनकर डर लगता है. पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की जाए ताकि सख्त कार्रवाई हो. साथ ही उन्होंने एसटीएफ के कामकाज पर भी कहा कि एसटीएफ का टारगेट हमेशा क्रिमिनल होते हैं जो अपराधी होगा, वह एसटीएफ से डरने लगेगा.
पल्लवी पटेल ने लगाया था आरोप
बता दें कि पल्लवी पटेल ने पिछले दिनों पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति का मामला उठाया था. उन्होंने विभाग पर अनियमिताओं का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की थी. दो दिन पहले अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह साजिशों से डरने वाले नहीं हैं.
आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल पर बोला था हमला
आशीष पटेल ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र करने वालों में हिम्मत है, तो मुझे बदनाम कराने की साजिश रचने वाले पैर के बजाए मेरे सीने में गोली मार लें. जीजा-साली के बीच पिछले कई दिनों से जुबानी जंग जारी है. इसके बाद आशीष पटेल ने अपनी ही पार्टी पर बोलने लगे थे. पल्लवी पटेल ने सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन से भी मुलाकात कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की एंट्री
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल को कांग्रेस के साथ आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि आशीष पटेल अगर सरकार में दबाव में काम कर रहे हों तो इस्तीफा देकर आ जाएं हम उनका स्वागत करते हैं. योगी सरकार अब एसटीएफ का इस्तेमाल मंत्रियों को डराने के लिए भी कर रही है. एक अधिकारी डीजी एसटीएफ अमिताभ यश और दूसरे शिशिर सिंह दोनों सिंह साहब लोग मिलकर तानाशाही चला रहे हैं. अभी सरकार में मंत्रियों को भी एसटीएफ से जान का खतरा है. दूसरी और सूचना निदेशक उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अखिलेश का PDA बना BJP का हथियार, मंडल अध्यक्षों में कुर्मी-कुशवाहा से मौर्य-सैनी, शाक्य छा गए, ब्राह्मण-ठाकुर सबसे कम
यह भी पढ़ें : यूपी में जीजा-साली की जंग या कोई बड़ा सियासी तूफान...अनुप्रिया पटेल-आशीष पटेल के तेवर क्यों बगावती हुए