Mahabharata में `अर्जुन` का किरदार निभाने वाले एक्टर Firoz Khan को इस वजह से बदलना पड़ा था अपना नाम, सालों से छुपाई है अपनी असली पहचान!
Firoz Khan ने, जिन्होंने टीवी सीरियल `महाभारत` (Mahabharata) में `अर्जुन` का किरदार निभाया था, बताया कि किस वजह से उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था और सालों तक अपनी असली पहचान छुपाकर रखनी पड़ी थी...
Mahabharata Arjun aka Firoz Khan Changed his Name: हिन्दी फिल्मों के तो लोग बहुत बड़े फैंस हैं लेकिन इसके अलावा, टीवी इंडस्ट्री भी काफी बड़ी है और यहां के कलाकारों की भी अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. कई ऐसे धारावाहिक और सीरियल्स आए हैं जो अब तो ऑफ-एयर हो गए हैं लेकिन आज भी इन सीरियल्स और उनके किरदारों को लोग याद करते हैं; इनमें एक नाम 'महाभारत' का भी है. महाभारत के सभी किरदारों को फैंस ने पसंद किया है और इनमें 'अर्जुन' का किरदार भी शामिल है. क्या आप जानते हैं कि महाभारत में 'अर्जुन' का रोल करने वाले एक्टर 'फिरोज खान' (Firoz Khan) को शो के बाद अपना नाम बदलना पड़ा था, अपनी पहचान चेंज कर्णी पड़ गई थी? आज भी उनकी मां उनके बदले नाम से उन्हें बुलाती हैं. फिरोज खान ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे क्या वजह थी, आइए सबकुह जानते हैं...
Mahabharata के 'अर्जुन' ने बदला था अपना नाम
आपको जानकर हैरानी होगी कि 'महाभारत' के 'अर्जुन' उर्फ फिरोज खान ने शो के बाद अपना नाम ही बदल लिया था. शो के बाद उन्होंने अपना नाम 'फिरोज खान' से बदलकर 'अर्जुन' ही रख लिया था और उनकी मां भी उन्हें इसी नाम से बुलाती थीं. काफी समय तक लोगों को यही लगता रहा कि उनका नाम 'अर्जुन' ही है.
फिरोज खान को इस वजह से बदलना पड़ा था नाम
अगर आप सोच रहे हैं कि फिरोज खान ने अपना नाम इसलिए बदलकर अर्जुन रखा था क्योंकि लोग उनके किरदार को पसंद करते थे तो ऐसा नहीं है. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में फिरोज खान ने बताया कि उन दिनों एक बहुत फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे जिनका नाम 'फिरोज खान' ही था और इसलिए जब भी 'अर्जुन' किसी को फोन करते और अपना नाम बताते तो पहले सब उन्हें मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर समझते और बाद में उनसे ठीक से बात न करते. नाम की वजह से उन्हें कई परेशानियों को झेलना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|