Shiv Thakate Latest News: शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में बड़ा नाम बनकर निकले हैं. हालांकि इससे पहले वो बिग बॉस मराठी के विनर भी रहे लेकिन जितना फेम उन्हें अब मिला उतना तब नहीं मिला था. या फिर यूं कहें कि इस शो ने शिव की किस्मत ही बदल दी है. शो में रहते हुए ही उनके खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन में नजर आने की बातें सुनाई देने लगी थी और अब ये खबर खुद शिव ने ही कन्फर्म कर दी है कि वो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) में नजर आ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान ने भी फिल्म की ऑफर
जी हां...खतरों के खिलाड़ी की गुड न्यूज तो आपको मिल ही गई लेकिन डबल खुशखबरी ये भी है कि वो सलमान खान की अगली फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो भाईजान ने खुद उन्हें अपनी अगली फिल्म का ऑफर दिया है और जाहिर सी बात है कि इतने बड़े मौके को शिव हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे. शिव ठाकरे कई बार कह चुके हैं कि वो शुरुआत से ही एक्टर बनने का ख्वाब देखते रहे हैं और अगर ये खबर सच है तो जल्द ही शिव का ये सपना पूरा हो जाएगा. 



बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने से चूके
बिग बॉस के फाइनलिस्ट की बात करें तो टॉप 2 में शिव और एमसी स्टेन ही थे लेकिन ज्यादा वोटों के आधार पर स्टेन को विजेता चुना गया. यानि शिव एक कदम से बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूक गए. हालांकि लोगों की नजर में वो विनर ही रहे क्योंकि उन्होंने खेल को दमदार अंदाज में खेला. वहीं ट्रॉफी भले ही ना जीत सके हों लेकिन उनकी चांदी जरूर हो गई. फिलहाल वो खतरों के खिलाड़ी के कन्फर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं और अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रहे हैं.    


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे