Charu on Cordial Terms with Rajeev: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने सुष्मिता सेन के भाई (Sushmita Sen Brother), राजीव सेन (Rajeev Sen) से शादी की थी. शुरू-शुरू में इनकी कहानी काफी रोमांटिक थी लेकिन धीरे-धीरे परेशानियां शुरू हो गईं और दोनों ने एक बेटी के बाद भी तलाक ले लिया. साथ आने की फिर से कोशिश की लेकिन फिर भी रिश्ता नहीं संभल पाया. चारु ने अपने पति पर चीटिंग और डोमेस्टिक वायलेंस का इल्जाम भी लगाए थे. अब, चारु असोपा ने बताया है कि बेटी की खातिर वो और राजीव अपने रिश्ते में कहां हैं...  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेटी की खातिर क्या फिर एक होंगे Rajeev-Charu?


राजीव और चारु के बीच जब परेशनियां चल रही थीं, दोनों ने एक दूसरे के किरदार को लेकर बहुत कुछ बुरा कहा है आऊर पब्लिक में एक दूसरे की बेइज्जती कि है. अब, चारु असोपा ने बताया है कि बेटी की खातिर वो अपने रिश्ते को लेकर क्या सोच रहे हैं और उसके लिए दोनों किस तरह रहने वाले हैं. ETimes को अब चारु असोपा ने इंटरव्यू दिया है और इस बारे में डिटेल में बताया है.  


एक्ट्रेस ने बताई अपने और राजीव के रिश्ते की सच्चाई


चारु असोपा ने एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि उनके और उनके पति राजीव सेन के रिश्ते में काफी सुधार आया है. दोनों लोगों ने फैसला किया है कि क्योंकि बेटी जियाना (Zianna) बड़ी हो रही है, वो अब उसके लिए माहौल अच्छा रखना चाहते हैनम. यही वजह है कि दोनों आपस में रिश्तों को खराब नहीं होने देंगे और पेरेंट्स के तौर पर, साथ रहेंगे. चारु नहीं चाहती हैं कि अब कुछ भी नेगेटिव हो और उनको और राजीव दोनों को लगता है कि उन्हें चीजों को संभालना होगा क्योंकि पहले ही बहुत कुछ पब्लिक में कहा जा चुका है.  


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.