Vaibhavi Upadhyay: एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) का 23 मई को कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. उनके निधन ने बाद टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक का माहोल है. हर किसी को उनके मौत का झटका लगा है. उनके चाहनेवालें अब भी ये मानने को तैयार नहीं है कि उन्होंने  इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दे वैभवी महज 32 साल की थी. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया था. ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से लेकर सीआईडी तक का वो हिस्सा रह चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिंदगी को लेकर कही थी बड़ी बात


वैभवी भले ही कुछ वक्त से टीवी इंडस्ट्री से गायब थी लेकिन वो अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती थी. उन्होंने अपनी मौत के 16 दिन पहले इंस्टाग्राम पर भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया था. उनकी पोस्ट में जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते लिखी थी.  उन्होंने लिखा “कल रात रिफ्लेक्शन के साइलेंट मोमेंट में, 'साउंड ऑफ मेटल' देखेन के बाद मुझे उन उपहारों, आशीर्वादों की याद आई, जिनके साथ हम में से ज्यादातर पैदा हुए हैं. और कितनी बेरहमी से हम इन सब चीजों को टेकन फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं. उन्होंने आगे लिखा है, “हमारी साफ देख सकने वाली आंखे, सुन पाना, टच करना, स्वाद और स्मेल की भावना इतनी बुनियादी है लेकिन बहुत ज्यादा क्रूशियल भी हैं जो हमें पूरी तरह से हेल्दी, हैप्पी और परफेक्ट लाइफ जीने का चांस देती हैं. फिर भी हम शायद ही कभी इसे अहसास कर पाते हैं या फिर महसूस करते हैं, इसके लिए ग्रेटिट्यूड दिखाना तो दूर की बात है.


वैभवी ने लाइफ सेलिब्रेट को लेकर कही थी बात 



उन्होंने आगे लिखा “ वे लोग बहुत खशकिस्मत हैं जो नेचर के प्योर साउंड के साथ जागते हैं, क्लीन फ्रेश हवा में सांस लेते हैं, सरल, थकाऊ लेकिन स्ट्रेसफ्री रूटिन अपनाते हैं, पागलपन से दूर उनका सिंपल लेकिन ग्रैंड लिविंग जिसे हम 'न्यू नॉर्मल' कहते हैं.'बेसिक' न्यू 'लक्जरी' है. और उस नोट पर मैं उन लोगों को बधाई देती हूं जिनके पास मेरे सहित परफेक्ट सेंस और हेल्थ है. ये लाइफ की सबसे बेसिक लेकिन सबसे क्रूशियल गिफ्ट है. हमारे जो हमें हेल्थ के  लिए आभारी होने की याद दिलाता है. इसे जानो, इसे महसूस करो, इसे मेंटेन रखो, इसे सेलिब्रेट करो.”