Travel Tips in Winter: सर्दियों का मौसम ट्रैवल करने के लिए बेहद खास होता है. ठंडी हवाएं, बर्फीले पहाड़ और खूबसूरत नजारे इस मौसम की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।. हालांकि विंटर्स में ट्रैवल करते वक्त ठंड और बदलते मौसम से जुड़ी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है. अगर आप इन हालात से बचना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी चीजों को अपने साथ रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि सर्द मौसम में सफर करते वक्त किन 5 चीजों को जरूर साथ रखना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गर्म कपड़े और लेयर्स
सर्दियों में सबसे जरूरी चीज है सही कपड़े. हमेशा थर्मल इनर, जैकेट, स्वेटर, मफलर, दस्ताने और वूलेन कैप साथ रखें. लेयरिंग का खास ख्याल रखें ताकि ठंड से बचाव हो सके. ये आपको ठंड के मौसम में कंफर्टेबल महसूस करने में मदद करेगा.


2. मेडिकल किट और स्किन केयर प्रोडक्ट्स
ठंड में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, इसलिए मॉइस्चराइजर, लिप बाम और सनस्क्रीन जरूर साथ रखें। इसके अलावा, सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी सामान्य समस्याओं के लिए एक छोटी मेडिकल किट अपने बैग में रखें। इसमें दर्द निवारक दवाएं, बैंडेज, और एंटीसेप्टिक क्रीम जरूर शामिल करें।


3. थर्मल बोतल और हॉट ड्रिंक्स
सर्दियों में ट्रैवल करते समय थर्मल बोतल जरूर रखें, जिसमें आप गर्म पानी, चाय या कॉफी कैरी कर सकें. ठंडे मौसम में हॉट ड्रिंक्स न सिर्फ आपको गर्म रखेंगे, बल्कि आपकी ऊर्जा को भी बनाए रखेंगे.


4. फुटवेयर का सही सेलेक्शन
ठंड के मौसम में सही फुटवेयर बेहद जरूरी है। वाटरप्रूफ और थर्मल सोल वाले जूते पहनें, ताकि बर्फ या पानी से आपके पैर गीले न हों। इसके साथ ही, मोटे और ऊनी मोजे भी साथ रखें।


5. पोर्टेबल चार्जर और लाइट्स
ठंडे मौसम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बैटरी तेजी से खत्म होती है. पोर्टेबल चार्जर और एक्स्ट्रा बैटरी साथ रखें. इसके अलावा, एक टॉर्च या पोर्टेबल लाइट भी रखें, खासकर अगर आप किसी पहाड़ी या रिमोट इलाके में जा रहे हैं.