Korean Food Restaurants: भारत में कोरियाई खाने का चलन बढ़ गया है. खासकर युवा और बच्चों की पीढ़ी कोरियन डिशेज की दीवानी हो रही है. अगर कोरियन डिशेज खाना ही चाहते हैं, तो क्यों न ठेले के बजाय रियल कोरियन खाने का मजा लिया जाए. नोएडा में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां शानदार कोरियन खाने का मजा ले सकते हैं. अगर आप भी ऐसे खाने की चाहत रखते हैं तो चलिए जानते हैं कोरियन खाने के बेस्ट रेस्टोरेंट कौन से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैफेटेरिया कॉफी एंड ब्रेड


ये कोरियन खाने की शानदार जगह है. ये रेस्टोरेंट रात में 8 बजे तक खुला रहता है. कैफेटेरिया कॉफी एंड ब्रेड नोएडा के सेक्टर 132 में है. 500 रुपये की कीमत में एक व्यक्ति मन भर कर कोरियन खाना खा सकता है. 


हाओ ची हॉट पॉट 


हाओ ची हॉट पॉट रेस्टोरेंट नोएडा सेक्टर 38 के आस-पास है. इस रेस्टोरेंट में जापानी और कोरियन खाना मिलता है. हाओ ची हॉट पॉट में शानदार लाइटिंग के बीच कोरियन खाने का मजा ले सकते हैं. यहां 400-500 में लजीज कोरियन खाने का मजा ले सकते हैं. रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि ये रात 11:30 बजे तक खुला रहता है, यानी कि लेट नाइट में शानदार कोरियन खाने का मजा ले सकते हैं. 


गंग द पैलेस


ये शानदार रेस्टोरेंट सेक्टर 132 में है. गंग द पैलेस में कोरियन खाना थोड़ा महंगा है. यहां एक व्यक्ति का खर्च 1500 तक आ सकता है. लेकिन एक्सप्लोर करने के लिए ये जगह शानदार है. गंग द पैलेस शाम को 5:30 से रात में 10:30 तक खुला रहता है. 


कोरियाई खाना 


कोरियाई खाना दुनियाभर में मशहूर है. इसमें साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया दोनों की डिशेज शामिल हैं. बुल्गोगी, किमची, ददुकबोकी और सुशी फेमस कोरियाई फूड हैं. ज्यादातर कोरियन फूड नॉन वेजिटेरियन होते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर