छिपकली, टायर, डॉल... चेकआउट करते वक्त लोग होटल में भूल जाते हैं ये अजीबोगरीब चीजें
Advertisement
trendingNow12429522

छिपकली, टायर, डॉल... चेकआउट करते वक्त लोग होटल में भूल जाते हैं ये अजीबोगरीब चीजें

आपके साथ अक्सर ऐसा होता होगा कि होटल छोड़ते वक्त कुछ जरूरी या काम की चीजें रूम में ही छूट जाती होंगी. दुनियाभर में लोग भी ऐसा ही करते हैं, हालांकि लोगों की छूटने वाली चीजें अलग-अलग हो सकती हैं.

छिपकली, टायर, डॉल... चेकआउट करते वक्त लोग होटल में भूल जाते हैं ये अजीबोगरीब चीजें

Weirdest Items Left Behind At Hotels:जब आप कहीं ट्रैवलिंग के लिए बाहर जाते हैं तो ठहरने के लिए एक अच्छा सा होटल चुनते हैं, लेकिन वापसी के वक्त जब आपकी कुछ कीमती चीजें रूम में ही छूट जाती है तो काफी अफसोस होता है. आमतौर पर लोग चार्जर, पेन, गंदे कपड़े, वॉलेट और पॉवर बैंक जैसी चीजें बैग में वापस रखना भूल जाते हैं, लेकिन होटल के सर्वे में कुछ अजीबोगरीब चीजें भी सामने आईं है जिसे कस्टमर अपने साथ वापस ले जाना भूल गए थे.

सर्वे में सामने आए नतीजे

'होटल डॉट कॉम' ने हाल में एक 'होटल रूम इनसाइट रिपोर्ट पब्लिश' की. इस सर्वे एक तिहाई से ज्यादा होटल वालों ने बताया कि उनके यहां आने वाले गेस्ट अपने 25 फीसदी स्टे के दौरान कुछ न कुछ चीजें छोड़ जाते हैं. अक्सर ऐसा फ्लाइट, ट्रेन या कैब लेने की जल्दबाजी में होता है.

हाउसकीपर्स भी रहत जाते हैं दंग

हाउसकीपर्स ने कमरे को साफ करते वक्त कस्टमर्स द्वारा भूली गई कई अजीबोगरीब देखी. सर्वे में 400 से ज्यादा होटल को शामिल किया गया. इसमें कई ऐसी चीजें मिलीं जो हर किसी को हैरान करती है, क्योंकि ये कॉमन आइटम्स से काफी अलग थीं.

रिमाइंड भी करने का है चलन

हालांकि कई होटल्स इस बातों को लेकर काफी प्रोफेशनल होते हैं, वो रूम चेकआउट करने से पहले अपने कस्टमर्स को ये रिमांड कराते हैं कि अपनी कीमती चीजें चेक कर लें ताकि वो रूम में ही न छूट जाएं. इसमें जरूरी आइटम्स की चेकलिस्ट से लेकर रिमाइंडर कॉल शामिल होते हैं. कुछ होटल्स तो अपने कस्टमर्स के लिए खास रिट्रिवल सर्विसेज देते हैं, जिसमें वो अपनी चीजें वापस पा सकते हैं.

होटल में छूटने वाली चीजें

नीचे कुछ अजीबोगरीब चीजों की लिस्ट है जो कस्टमर्स ने होटल में ही छोड़ दीं थीं

1. 6 मिलियन डॉलर की घड़ी
2. जिंदा मुर्गी का बच्चा
3. पालतू छिपकली
4. फुल लेग वाले 2 कास्ट्स
5. चावल पकाने वाला कूकर
6. कार का टायर
7. ब्लेंडर
8. कंस्ट्रक्शन पाइप
9. वूडू डॉल
10. कैश से भरा सूटकेट
11. कैश से भरा हुआ टेडी बियर

TAGS

Trending news