Amritsar Tourist Places: अमृतसर जितना दूर से लुभाता है, पास से उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है, खासकर स्वर्ण मंदिर की बात ही अलग है. यहां जाकर इतना सुकून मिलेगा कि कहीं ओर जाने का मन नहीं करेगा. अमृतसर के सुकून में खोकर हम कई ऐसी जगह मिस कर देते हैं, जहां घूमने का मजा अलग होगा. अमृतसर में कई खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां हम घूम कर मजा ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वर्ण मंदिर


अमृतसर घूमने की शुरूआत सबसे पहले स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) से ही करते हैं. इसकी दीवारों पर सोने की परत चढ़ी हुई है, इसीलिए इस गुरूद्वारे को स्वर्ण मंदिर का नाम दिया गया है. स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ झील है, जो यहां के सुकून को सुंदरता से भर देती है. यहां दर्शन के लिए हर धर्म के लोग आते हैं. इस गुरूद्वारे का लंगर का स्वाद अलग ही होता है. 


वाघा बॉर्डर


वाघा बॉर्डर पाकिस्तान की सीमा से लगने वाली जगह है. जहां भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से हमारे दिमाग में लड़ाई झगड़े की तस्वीरें आती हैं, वहीं इस जगह शांति और सद्भाव नजर आएगा. वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिक परेड कर आपस में मिलते हैं, यहां का नजारा देखने लायक होता. 15 अगस्त पर वाघा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं. वाघा बॉर्डर जाकर आप देश भक्ति से भर जाएंगे.


जलिया वाला बाग


जलिया वाला बाग हमारे देश के गुलामी के दिनों की याद दिलाता है. गुलामी के दिनों में जनरल डायर ने जलियावाला बाग में, मासूम भारतीयों पर गोलियां चलवाईं थी जिसमें सैकेड़ों भारतीयों की जान चली गई थी. अमृतसर की ये जगह देश भक्ति की भावना जगा देगी.


सड्डा पिंड 


अगर आपको पंजाबियों का रहन-सहन और कल्चर आकर्षित करता है, आप यहां का कल्चर जानने में रुचि रखते हैं तो आपको  सड्डा पिंड जाना चाहिए. ये अमृतसर से 8 किलोमीटर की दूरी पर है.


इस्कॉन टेंपल


अमृतसर का इस्कॉन टेंपल भी बहुत खूबसूरत है. राधाकृष्ण का ये मंदिर भक्ति से भर देगा. यहां बड़ी तादाद में विदेशी पर्यटक भी आते हैं, यहां धार्मिक आयोजन और डांस चलते रहते हैं.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर