नई दिल्ली: नए साल के आगमन के साथ ही लोगों में पतंगोत्सव (Kite Festival) को लेकर उत्साह बढ़ने लगता है. देश की अलग-अलग जगहों पर पतंगोत्सवों का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में कई अनुभवी पतंगबाज अपना अद्भुत कौशल प्रदर्शन करते हैं. महोत्सव में इनकी कलाकारी देखने वालों की भीड़ लगती है. इस साल कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण इन पतंगोत्सवों (Famous Kite Festivals Of India) के आयोजन को लेकर संशय है.


मशहूर है भारत का पतंगोत्सव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में 14 जनवरी को पतंग उड़ाने का रिवाज है. कहीं-कहीं सामूहिक पतंग उत्सव (Patang Utsav) आयोजित किए जाते हैं तो कहीं लोग अपने घरों की छतों पर ही पतंग उड़ाना पसंद करते हैं. इस दिन सारा आसमान रंग-बिरंगी खूबसूरत पतंगों से भर जाता है.


इस साल कोरोना प्रकोप के बीच लोग अपने-अपने घरों की छतों से सावधानी के साथ पतंगबाजी करेंगे. आज जानिए भारत के उन प्रसिद्ध पतंगोत्सव (Famous Kite Festivals Of India) के बारे में, जहां आसमान में पतंग से अद्भुत छटा बिखरती है और नजारा यादगार बन जाता है.


यह भी पढ़ें- Long Weekend Trips: जनवरी 2021 में Republic Day वाले वीकेंड पर घूमें भारत की ये जगहें


गुजरात


गुजरात का पतंगोत्सव (International Kite Festival in Gujarat–Uttarayan) विश्व प्रसिद्ध है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) को यहां बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग छतों पर तरह-तरह के आकार की पतंगें उड़ाते हैं. 7 से 15 जनवरी तक यहां हर साल अंतरराष्ट्रीय काइट फेस्टिवल का आयोजन होता है. इसे देखने के लिए जापान (Japan), मलेशिया (Malaysia), सिंगापुर (Singapore), रूस (Russia) आदि जगहों से पर्यटक भी आते हैं.


अगर आप भी पतंगबाजी (Famous Kite Festivals Of India) के शौकीन हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें- क्या आप भी Trip पर जा रहे हैं? इन 5 खूबसूरत जगहों पर बस से ही जाएं


जयपुर


जयपुर में पतंगोत्सव (Jaipur Kite Festival) को बड़े जश्न के रूप में मनाया जाता है. यह महोत्सव मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से शुरू होता है, जो आगामी तीन दिन तक चलता है. इस दिन जयपुर के पोलोग्राउंड में लोग जमा हो जाते हैं और फिर यहां दुनियाभर के सबसे अच्छे पतंगबाज बड़ी-बड़ी पतंगों को ऊंचा-ऊंचा उड़ाकर आपना कौशल प्रदर्शन करते हैं. आसमान में उड़ती पतंगों का यह दृश्य वाकई बहुत शानदार होता है.


यह भी पढ़ें- Long Weekend Trip To Pithoragarh: जनवरी में घूमें भारत का 'Mini Kashmir', यहां की खूबसूरती मोह लेगी मन


पंजाब


पंजाब का काइट फेस्टिवल (Kite Fesitval Of Punjab) बेहद लोकप्रिय है. पंजाब का काइट फेस्टिवल बसंत पंचमी (Basant Panchamai 2021) के दिन मनाया जाता है और इस दिन सभी लोग खेत में एक से बढ़कर एक रंगीन पतंग उड़ाते हैं. इस दौरान लोग पेंच भी लड़ाते हैं और फिर जो जीतता है, उसे पुरस्कार दिया जाता है. काइट फेस्टिवल (Kite Festival 2021) किसी रोचक खेल से कम नहीं होता है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.


तेलंगाना


तेलंगाना में अंतरराष्ट्रीय पतंग दिवस (Telangana International Kite Day) का भव्य आयोजन किया जाता है. 13 से 15 जनवरी तक आयोजित इस पतंग महोत्सव में 40 से अधिक देशों के लोग हिस्सा लेते हैं. साथ ही यहां पर खाने-पीने के स्टॉल और प्रदर्शनियां भी लगती हैं. यहां इस आयोजन में एक से बढ़कर एक आकृति की पतंग से आसमान अद्भुत दिखने लगता है.


पर्यटन से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO