Long Weekend Trips: जनवरी 2021 में Republic Day वाले वीकेंड पर घूमें भारत की ये जगहें
Advertisement
trendingNow1821160

Long Weekend Trips: जनवरी 2021 में Republic Day वाले वीकेंड पर घूमें भारत की ये जगहें

अगर आप नए साल (New Year 2021) पर घूमने का प्लान नहीं बना पाए थे तो अब उदास होने की कोई जरूरत नहीं है. जनवरी में रिपब्लिक डे (Republic Day) के आस-पास लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) पड़ेगा, जिस पर पर्यटक अपने घूमने की प्लानिंग (Long Weekend Trips) कर सकते हैं.

लॉन्ग वीकेंड में कहां घूमें

नई दिल्ली. कई लोग नए साल (New Year 2021) पर छुट्टियां न होने की वजह से घूमने नहीं जा पाए थे. लेकिन इस बात से आपको मायूस होने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल जनवरी (January 2021) में जमकर छुट्टियां हैं. रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके पर लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है, जिनमें आप घूमने-फिरने (Long Weekend Trips) का प्लान बना सकते हैं.

  1. जनवरी के लॉन्ग वीकेंड में बनाएं घूमने का प्लान
  2. गोवा और ऊटी की खूबसूरती के हो जाएंगे दीवाने
  3. मनाली और चेरापूंजी की यादें जहन में बस जाएगी

जनवरी की छुट्टियों में प्लान करें ट्रिप

जनवरी के चौथे सप्ताह में 23 जनवरी को शनिवार और 24 जनवरी को रविवार है. उसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) है. अगर आप 25 जनवरी की छुट्टी ले लेते हैं तो आप चार दिन के लिए घूमने जा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों (Travel In India) के बारे में बताएंगे, जहां आप छुट्टियों (Holidays) का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या आप भी Trip पर जा रहे हैं? इन 5 खूबसूरत जगहों पर बस से ही जाएं

मनाली जाकर यादगार बन जाएगा वीकेंड

मनाली (Manali) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का प्रमुख हिल स्टेशन (Hill Station) है. यहां पर दिसंबर और जनवरी में जमकर बर्फबारी (Snowfall) होती है. आप मनाली सड़क, रेल और हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं. मनाली में कोई एयरपोर्ट नहीं है. मनाली से 50 किलोमीटर दूर भुंतर एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट पर केवल घरेलू उडानें ही संचालित होती हैं.

मनाली के लिए आप चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर भी उतर सकते हैं और यहां से आपको मनाली की बस मिल जाएगी. चंडीगढ़ (Chandigarh) से आप ट्रेन से जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन (Joginder Nagar Railway Station) पहुंच सकते हैं. यह मनाली का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है. दिल्ली से मनाली बस से सड़क मार्ग से आने पर 12 से 14 घंटे का समय लगता है.

चेरापुंजी की खूबसूरती मन मोह लेगी

चेरापुंजी (Cherrapunji) अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां पर स्थित वी आकार की घाटी (V Shaped Valley) और नोहालीहाई झरना देखने के लिए पर्यटक (Tourist) दूर-दूर से आते हैं. चेरापुंजी में घूमने के लिए सेवन सिस्टर्स, मौसमाई केव, इको पार्क जैसे कई खूबसूरत स्थान हैं. चेरापुंजी के नजदीक डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज भी है. इसकी खूबसूरती को देखने के लिए यहां की ट्रिप (Trip) का प्लान बना सकते हैं.

चेरापुंजी के लिए सड़क मार्ग से ही जाया जा सकता है. शिलांग से चेरापुंजी (Shillong To Cherrapunji Distance)  की दूरी लगभग 55 किमी है. सड़क मार्ग से शिलांग से चेरापुंजी पहुंचने में 2 घंटे का समय लगता है. शिलांग से मेघालय पर्यटन विभाग की एक दैनिक बस सेवा भी उपलब्ध है, जो पर्यटकों को चेरापुंजी की सभी जगहों पर ले जाती है.

यह भी पढ़ें- Foreign Trip: इन देशों में Valid है Indian Driving License, जल्दी बुक करें अपना टिकट

गोवा नहीं देखा तो क्या देखा

अगर आपने अभी तक गोवा (Goa) नहीं देखा तो समझिए कि लाइफ में कुछ मिस हो गया है. गोवा (Goa) भारत के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर हर साल हजारों पर्यटक घूमने आते हैं. यहां के नजारे हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं. गोवा पहुंचने के लिए सड़क, रेल और हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Goa Hop On Hop Off Bus शहर घूमने के लिए बेस्ट है. यह आपको नॉर्थ और साउथ गोवा का अलग-अलग टूर (Tour) कराती है और उसके लिए आपको 300 रुपये देने पड़ते हैं.

ऊटी घूमकर खुश हो जाएगा दिल

ऊटी (Ooty) नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा बेहद सुंदर शहर है. ऊटी भारत के प्रमुख हिल स्टेशनों (Famous Hill Station) में गिना जाता है. यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. ऊटी तमिलनाडु (Tamil Nadu) में स्थित है. ऊटी के चारों ओर नीलगिरी पहाड़ियां हैं, जिनकी वजह से इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.

ऊटी सड़क और ट्रेन द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है. ऊटी का निकटतम हवाई अड्डा कोयंबटूर है.

पर्यटन से जुड़े अन्य लेख के लिए यहां क्लिक करें

Trending news