नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन (Lockdown) को लगभग एक महीना होने वाला है. ऐसे में अपने घरों में बैठा हर कोई यह सोच रहा है कि कब लॉकडाउन खुले और घूमने निकला जाए. इस समय खासकर ऐसे लोग ज्यादा परेशान हो रहे होंगे जिन्हें घूमने-फिरने का शौक है और हम महीने वीकेंड पर ही सही लेकिन निकल जाते हैं बैगपैक लेकर. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि लॉकडाउन खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी है. तो हमने सोचा क्यों ना तस्वीरों के माध्यम से ही हम आपको हिमाचल की वादियों की सैर करा दें. जी हां, कोरोना संकट के बीच हिमाचल में एक बार फिर भारी बर्फबारी हुई है. हिमाचल के पहाड़ सफेद चादर से ढक गए हैं. 


ये भी पढ़ें- छुट्टियों का आनंद लेने के लिए करें ये 5 जरूरी काम, वरना हो सकती है परेशानी


ये तस्वीरें हिमाचल के लाहौल स्पिति के केलॉन्ग वैली की हैं जहां शनिवार को भारी बर्फबारी हुई है. 



इधर, मैदानी इलाकों में बीते दो दिन से मौसम कहर बरपा रहा है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में भारी आंधी-तूफान के साथ औलों की बरसात ने चिलचिलाती गर्मी से हल्की राहत दी है. 


LIVE TV