Noida Expressway:  दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण यहां गाड़ियों की रफ्तार (Speed) को लेकर नियमों में बदलाव करने जा रहा है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की मैक्सिमम स्पीड 80 करने की तैयारी है. यानी कि नोएडा की सड़कों पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी होगी स्पीड


नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर 80 से ज्यादा की स्पीड में गाड़ी नहीं चला सकेंगे. वहीं नोएडा की मुख्य सड़कों पर गाड़ियों की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा करने की मनाही होगी. जबकि अन्य सड़कों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार में गाड़ी नहीं चला सकेंगे. नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाली सड़कों पर भी वाहनों की अधिकतम स्पीड कम करने की तैयारी है, इन सड़कों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी है. अट्टा, भंगेल, बरौला, सेक्टर-18  को दिल्ली से जोड़ने वाली सड़कों की अधिकतम स्पीड घटाकर 60 कर दी जाएगी.


अभी कितनी है अधिकतम रफ्तार


फिलहाल नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida-Greater Noida Expressway) पर वाहनों की रफ्तार की अधिकतम सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. फिलहाल एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड कम करने का मात्र प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रस्ताव को मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के सामने पेश किया जाएगा. 


मॉडल रोड में बदलेंगी सड़कें


नोएडा की मुख्य सड़कों को मॉडल रोड के रूप में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल मॉडल सड़कों (Model Road) के पायलट प्रोजेक्ट का काम चल रहा है, ये अब पूरा होने की कगार पर है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Chief Executive Officer) की अनुमति मिलने के बाद मॉडल रोड पर काम शुरू हो जाएगा. 


स्पीड डिटेक्शन कैमरों में भी किया जाएगा बदलाव


नोएडा ट्रैफिक सेल के मुताबिक स्पीड के अनुसार ही सड़कों पर लगे स्पीड डिटेक्शन कैमरों को फिक्स किया जाएगा. नोएडा के चौराहों पर आईटीएमआई योजना के तहत स्पीड डिटेक्शन कैमरों को लगाया गया है. नोएडा प्राधिकरण ने शहर के चौराहों पर मल्टीडायरेक्शनल कैमरे लगाए हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर