Homestay क्या है? पहाड़ों की सैर पर जा रहे हैं तो जानिए यहां रुकने के फायदे

कई लोग ट्रिप प्लान करने से पहले ही वहां रुकने की जगह और खान-पान की व्यवस्था के बारे में सोचकर घबरा जाते हैं. अगर आप पहाड़ों की सैर पर जाना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर प्लान बना लें. आज हम आपको ऐसे खूबसूरत होमस्टे (Homestay) के बारे में बताएंगे, जहां रहने और खाने-पीने की कोई समस्या नहीं आएगी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 15 Jan 2021-6:07 pm,
1/8

क्या है होमस्टे

होमस्टे (Homestay) पर्यटकों के रुकने के लिए उस सुविधा का नाम है, जहां पर पर्यटक किसी होटल या लॉज में न रुक कर किसी ऐसे लोकल के घर पर रुक सकते हैं जो ट्रेवल Homestay की सुविधा प्रदान करता हो. Homestay पर्यटकों को उनके डेस्टिनेशन को करीब से समझने का मौका देता है. होमस्टे (Homestay) में आपको बंगले से लेकर एक झोपड़ी नुमा मकान तक उपलब्ध हो सकता है, जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Bike Road Trip: बाइक लवर्स के लिए बेस्ट हैं भारत के ये Travel Routes

2/8

भारत की संस्कृति से होगी पहचान

भारत विविधताओं का देश है. यहां की संस्कृति, पहनावा और खान-पान दुनियाभर में मशहूर हैं. भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में संस्कृति से लेकर भाषा और खान-पान तक सब बदल जाता है. अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं (Travel) तो होटल के बजाय वहां के लोकल होमस्टे में ठहरें. इससे उस राज्य और शहर की संस्कृति को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे.

3/8

मिलेगा मनचाहा और घर का खाना

होमस्टे की खासियत होती है कि वहां होटल की तरह कोई बहुत बड़ा मेन्यू नहीं होता है. अगर आप सिर्फ घर का खाना पसंद करते हैं तो होमस्टे से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. दरअसल, यहां आप अपनी पसंद से खाना बनवा सकते हैं औऱ  लोकल स्वाद का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

4/8

एक्टिविटीज में रमेगा मन

होटल में आमतौर पर ईवनिंग पार्टी का आयोजन होता है, जिसे आप कहीं भी अटेंड कर सकते हैं. अगर आप रिलैक्स होकर एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो होमस्टे एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. होमस्टे के मालिक या वहां का स्टाफ मेहमानों के लिए कई गतिविधियों का आयोजन करते हैं. यहां आप भूले-बिसरे गेम्स या ट्रेकिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटीज में भी बिजी रह सकते हैं.

 

5/8

बजट की नहीं कोई दिक्कत

अगर आपको कम बजट (Budget Trip) में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं चाहिए हों तो होमस्टे में ही रहें. आज-कल टूरिस्ट प्लेसेस (Tourist Places) में अलग-अलग रेंज के होमस्टे उपलब्ध होते हैं. आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी में ठहर सकते हैं.

6/8

सुरक्षा की पूरी गारंटी

होटल में ठहरना हमेशा सुरक्षित नहीं होता है. अगर आप ट्रिप के दौरान सेफ्टी को लेकर परेशान रहते हैं तो होमस्टे में आपको सुरक्षा की गारंटी दी जा सकती है. होमस्टो भी कई तरह के होते हैं, किसी में आप अकेले ठहर सकते हैं तो किसी में अन्य लोगों के साथ. अपनी सुविधा के हिसाब से ही होमस्टे का चयन करें.

7/8

लोकल की तरह घूमें शहर

होमस्टे में रहने का एक फायदा यह भी है कि आप अपने होस्ट से डेस्टिनेशन की उन जगहों के बारे में भी जान सकते हैं, जहां आम तौर पर कम लोग ही घूमने जाते हैं. चूंकि आपके होस्ट लोकल हैं, इस लिहाज से वे आपको कई ऐसी जगह बता सकते हैं, जिन्हें ज्यादा नहीं घूमा जाता है मगर वे हैं बेहद खूबसूरत.

8/8

त्योहार का लें मजा

अगर आप किसी त्योहार या पर्व के वक्त किसी खास जगह की यात्रा पर हैं तो आप होमस्टे में रहते हुए उस त्योहार या पर्व का ज्यादा मजा ले सकेंगे. होमस्टे आपको एक पारिवारिक माहौल देता है और आपको इन पर्वों का मजा लेने के लिए उचित परिवेश देता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link