Bike Road Trip: बाइक लवर्स के लिए बेस्ट हैं भारत के ये Travel Routes
Advertisement
trendingNow1828059

Bike Road Trip: बाइक लवर्स के लिए बेस्ट हैं भारत के ये Travel Routes

अगर आप काफी समय से बाइक ट्रिप (Bike Trip) का प्लान बना रहे हैं तो यह समय बिल्कुल सही है. इस वीकेंड (Weekend) पर आप बाइक राइड (Bike Ride) का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. जानिए कुछ ऐसे रूट्स (Bike Routes), जहां पर बाइक (Bike Road Trip) से जाने पर मजा ही आ जाता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के डर से लोगों ने घूमना-फिरना बंद कर दिया था, लेकिन अब सभी ने फिर से घरों से निकलना शुरू कर दिया है. हालांकि, कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) को अवॉइड कर रहे हैं. वैसे भी कई लोगों को बाइक से यात्रा (Bike Trip) करने में बहुत ज्यादा मजा आता है.

  1. बाइक राइड के शौकीन हैं तो भारत के कई रास्ते जीत लेंगे दिल
  2. हसीन वादियां और दर्शनीय स्थल डबल कर देंगे मजा
  3. बाइक राइड में अपनी स्पीड का रखें खास ख्याल

इन रूट्स पर बाइक ट्रिप करें प्लान

अगर आप भी पिछले काफी समय से बाइक ट्रिप (Bike Road Trip) का प्लान बना रहे हैं तो यह समय बिल्कुल सही है. इस वीकेंड (Weekend) पर आप बाइक राइड (Bike Ride) का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे रूट्स (Bike Routes) के बारे में बताएंगे, जहां पर बाइक से जाने पर मजा ही आ जाता है. जानिए उन मजेदार बाइक रूट्स के बारे में.

यह भी पढ़ें- अब Tourist कर सकेंगे Snow Leopard के दीदार, उत्तराखंड में शुरू होगा 'Snow Leopard Tour'

दिल्ली से आगरा का रूट है शानदार

दिल्ली से आगरा (Delhi To Agra) का सफर बाइक (Bike Trip) से करने का मजा ही अलग है. दिल्ली से आगरा की दूरी (Delhi-Agra Distance) 233 किमी है और दूरी को तय करने में 6 घंटे का समय लगता है. यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर आपको बाइक राइड (Bike Ride) का पूरा आनंद आएगा. हालांकि, कई लोग यमुना एक्सप्रस-वे पर बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. इस रास्ते में मथुरा (Mathura) भी पड़ता है, जहां पर आप बांके बिहारी (Lord Krishna) के दर्शन कर सकते हैं.

दिल्ली से जयपुर की बाइक ट्रिप बन जाएगी यादगार

दिल्ली से जयपुर (Delhi To Jaipur) की बाइक ट्रिप (Bike Trip) एक बार तो करनी बनती है. जयपुर (Jaipur) में आपको इतिहास से जुड़ी कई चीजों के बारे में जानने को मिलेगा. साथ ही यहां के खूबसूरत और भव्य किले (Fort) आपका दिन बना देंगे. दिल्ली से जयपुर की दूरी 280 किलोमीटर है. सर्दियों में गुलाबी नगरी जयपुर (Pink City Jaipur) घूमने का मजा ही अलग है. तो देर किस बात की, जल्दी बनाइए दिल्ली से जयपुर की बाइक ट्रिप (Bike Trip Plan) का प्लान!

यह भी पढ़ें- Travel Tips: कम Budget में कैसे घूमें? इन Tricks से बन जाएगी बात

जयपुर से जैसलमेर की बाइक ट्रिप देगी सुकून

राजस्थान (Rajasthan) अपने कई दर्शनीय स्थलों के लिए जाना जाता है. आप बाइक से जयपुर से जैसलमेर (Jaipur To Jaisalmer Trip) की यात्रा कर सकते हैं. जयपुर से जैसलमेर तक आपको भव्य और ऐतिहासिक किले नजर आएंगे. जयपुर से जैसलमेर की दूरी 557 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में 12 घंटे का समय लगता है. बाइक से (Jaipur To Jaisalmer Bike Trip) इस दूरी को तय करने में आपका मजा दोगुना हो जाएगा.

बेंगलुरु से ऊटी की ट्रिप में दिखेंगी खूबसूरत वादियां

अगर आप खूबसूरत वादियां देखने के शौकीन हैं तो बाइक से बेंगलुरु से ऊटी (Banglore To Ooty) जाने का प्लान जल्दी बनाएं. इस रूट पर बाइक (Banglore To Ooty Bike Trip) से जाने पर आपको ऐसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जो आपकी ट्रिप (Bike Trip) को यादगार बना देंगे. बेंगलुरु से ऊटी की दूरी 277 किलोमीटर है. ऊटी आप रामनगर और मैसूर होकर जा सकते हैं.

ट्रैवल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news