Travel In Delhi: दिल्ली में हैं तो जरूर जाएं यहां, घूमने से लेकर Shopping तक के लिए परफेक्ट हैं ये Destinations

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में घूमने लायक कई ऐसी जगहें हैं, जो पर्यटकों का दिल जीत लेती हैं. आपको शॉपिंग करनी हो, ऐतिहासिक धरोहरें देखनी हों, पार्टी करनी हो, पूजा-पाठ में दिन बिताना हो या म्यूजियम में जाकर इतिहास जानना हो, दिल्ली हर तरह से आपके लिए बेस्ट है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में हैं तो घूमने के लिए (Travel In Delhi) एक चेकलिस्ट बना लें.

1/6

हौज खास विलेज

यह दिल्ली की बेहद खास और लोकप्रिय जगहों में से एक है. यहां आप किला देखने से लेकर प्रसिद्ध डियर पार्क में पिकनिक तक मना सकते हैं. अगर आप पार्टी करने के शौकीन हैं तो यह जगह आपका दिल जीत लेगी. यहां कई पब और रेस्त्रां हैं. अगर आप ब्रांडेड और एक्सपेंसिव शॉपिंग करना चाहते हैं तो हौज खास (Hauz Khas) की गलियों के चक्कर जरूर लगाएं. सुबह और शाम के वक्त यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है. यह जगह फोटोग्राफी (Photography) के लिए भी बहुत अच्छी है.

यह भी पढ़ें- भारत की इन खूबसूरत जगहों पर लें Snowfall का मजा, नए साल का मजा होगा दोगुना

2/6

सरोजनी मार्केट

शॉपिंग करने के लिए आप सरोजनी मार्केट भी जा सकते हैं. यह मार्केट लड़कियों के सबसे पसंदीदा मार्केट्स में से एक है. यहां कपड़ों से लेकर जूलरी तक की खरीदारी की जा सकती है. यहां शॉपिंग करने के लिए आपको बार्गेनिंग (Bargaining) करना जरूर आना चाहिए.

3/6

शॉपर्स पैराडाइस है चांदनी चौक

पुरानी दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक चांदनी चौक पुरानी दिल्ली का मुख्य केंद्र है. इस जगह को दिल्ली में 'शॉपर्स पैराडाइस' (Shoppers Paradise) कहा जाता है. चांदनी चौक पर खरीदारी करना मजेदार है क्योंकि बाजार कई गलियों में बंटा हुआ है और इन संकरी गलियों में कपड़े, इत्र, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, आभूषण, मोमबत्तियां, देवी-देवताओं की मूर्तियां और जीवनशैली से जुड़ी कई चीजें कम कीमतों पर मिलती हैं.

4/6

युद्ध स्मारक के तौर पर मशहूर है इंडिया गेट

इंडिया गेट (India Gate) के नाम से प्रसिद्ध अखिल भारतीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में राजपथ के पास स्थित है. इसकी तुलना अक्सर फ्रांस में आर्क डी ट्रायम्फ, मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और रोम में स्थित कॉन्स्टेंटाइन (Constantine) के आर्क से की जाती है. यह 42 मीटर लंबा ऐतिहासिक ढांचा सर एडविन लुटियन द्वारा डिजाइन किया गया था और यह देश के सबसे बड़े युद्ध स्मारकों में से एक है.

5/6

ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है लाल किला

लाल किला (Red Fort) नई दिल्ली में स्थित एक ऐतिहासिक दुर्ग है. शहर के केंद्र में स्थित यह मुगल वंश के सम्राटों का मुख्य निवास था. इसका निर्माण शाहजहां ने वर्ष 1639 में करवाया था. लाल किला यमुना नदी के किनारे स्थित है. यहां आपको कई म्यूजियम (Museum) देखने को मिल जाएंगे.

6/6

सल्तनत की विरासत है हुमायूं का मकबरा

हुमायूं का मकबरा (Humayun's Tomb) मुगल सम्राट हुमायूं का अंतिम विश्राम स्थल है. दिल्ली के निजामुद्दीन पूर्व क्षेत्र में स्थित यह भारतीय उपमहाद्वीप में पहला उद्यान मकबरा है. वास्तुकला का यह शानदार मकबरा वर्ष 1569-70 में हुमायूं के प्रमुख संघचालक बेगा बेगम द्वारा बनाया गया था. अपने शानदार डिजाइन और इतिहास के कारण हुमायूं का मकबरा वर्ष 1993 में यूनेस्को (UNESCO) की विश्व विरासत सूची (World Heritage List) में शामिल किया गया था. अगर कुछ ऐतिहासिक देखना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link