Foreign Trip: Russia समेत इन देशों में यात्रा कर सकेंगे भारतीय, Visa जारी करने का हुआ ऐलान
रूस की एंबेसी (Embassy of Russia in India) ने भारतीयों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब स्टूडेंट वीजा (Student Visa) समेत कई अन्य वीजा (Visa) जारी करने की तैयारी हो रही है. इसके साथ ही कई अन्य देशों ने भी भारतीयों के लिए पर्यटन (Tourism) के द्वार खोल दिए हैं.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को एक जगह ठहरने पर मजबूर कर दिया था. कोविड-19 (Covid-19) के कारण अधिकतर देशों ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) पर रोक लगा दी थी. साथ ही सभी तरह के वीजा (Visa) का आवंटन भी बंद कर दिया था. अब धीरे-धीरे पर्यटन (Travel) का दौर फिर से शुरू हो रहा है और कई देशों ने भारतीयों (Indian Passport) को वीजा (Visa) जारी करने शुरू भी कर दिए हैं.
रूस ने भारतीयों के लिए वीजा का किया ऐलान
इंडिया में रूस की एंबेसी (Embassy of Russia in India) ने भारतीयों के लिए बड़ा ऐलान किया है. एंबेसी ने ट्वीट में लिखा कि भारतीय नागरिकों के लिए रूस जाने के लिए स्टूडेंट वीजा (Student Visa) समेत सभी कैटेगरी के वीजा (Visa) इश्यू होने शुरू हो गए हैं. इसके अलावा जिन भारतीयों (Indians) के पास रूस का रेसिडेंस परमिट (Russia Residence Permit) है, उनके लिए भी वीजा इश्यू होने शुरू हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Travel Tips: इन तरीकों से Job के साथ Travel का भी लें मजा, दिल हो जाएगा खुश
हालांकि, फिलहाल ई-वीजा (E-Visa) इश्यू पर रोक जारी रहेगी.
रूस से पहले ये देश भारतीयों को वीजा देने का कर चुके ऐलान
कोरोना (Coronavirus) का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका (America) पर टूटा था. इसके बाद से ही अमेरिका ने सभी के वीजा रद्द कर दिए थे. लेकिन हाल में ही अमेरिका ने भारतीयों के लिए सभी कैटेगरी में वीजा इश्यू करने का ऐलान कर दिया था. अमेरिका के अलावा कनाडा (Canada) और इंग्लैंड (England) भी भारतीयों को सभी कैटेगरी में वीजा उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुके हैं.