Trains Of India: आमतौर पर ट्रेन का सफर बड़ा थकाऊ और मुश्किल भरा माना जाता है. कई लोग तो यात्रा करने से सिर्फ इसी वजह से कतराते हैं, क्योंकि वे सफर के दौरान होने वाली दिक्कतों और बोरियत को नहीं झेल पाते हैं, लेकिन हमारे देश की कुछ ट्रेन इतनी लग्जीरियस और खूबसूरत हैं जो न सिर्फ सफर को आरामदायक बनाती हैं बल्कि उसे खूबसूरत भी बना देती हैं. ऐसी ट्रेन किसी राजा-महाराजा के महल से कम नहीं हैं. इन ट्रेनों में बैठकर 5 स्टार होटल की फैसिलिटीज का मजा लिया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेक्कन ओडिसी (The Deccan Odyssey)


डेक्कन ओडिसी भारत की लग्जरी ट्रेन है. ये 16 वी सदी के राजाओं के महल की याद दिलाती है. डेक्कन ओडिसी ट्रेन में आप 5 स्टार होटल का मजा ले सकते हैं. महल सी खूबसूरत दिखने वाली इस ट्रेन में कुल 21 कोच हैं, जिनमें 12 कोच सवारियों के लिए और 2 कोच डाइनिंग के लिए हैं. डेक्कन ओडिसी मुख्य तौर पर घूमने के लिहाज से महाराष्ट्र सरकार की पहल पर शुरू की गई है. ये दिल्ली से शुरू होकर सवाई माधोपुर, रणथंभौर, आगरा, जयपुर, उदयपुर, वडोदरा, औरंगाबाद, एलोरा की गुफाओं की सैर कराती हुई मुंबई तक जाती है. डेक्कन ओडिसी कुल 8 दिन की यात्रा कराती है.


महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja's Express)


जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि महाराजा एक्सप्रेस एक शाही ट्रेन है. अगर आपको महसूस करना है कि भारत के राजा-महाराजा कितने लग्जीरियस तरीके से रहा करते थे, तो आपको महाराजा एक्सप्रेस में बैठकर अंदाजा लग जाएगा. वास्तुशिल्प से बने खूबसूरत केबिन इसकी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं. इसमें 2 रेस्टोरेंट और एक लाउंज भी है. महाराजा एक्सप्रेस को विश्व की लीडिंग लग्जरी ट्रेन के अवॉर्ड से नवाजा गया है. महाराजा एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा, रणथंबौर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर से पूरे राजस्थान की सैर कराती हुई मुंबई तक जाती है.


स्वर्ण रथ ( Golden Chariot)


गोल्डन चैरियट देश में बने बहुत सारे वर्ल्ड हैरिटेज साइट के दर्शन कराती है. ये 7 दिन और 6 रात की यात्रा कराती है. गोल्डन चैरियट बैंगलुरू से बादलीपुर, मैसूर, हालेबिडू, चिकमगलूर, हम्पी, बादामी और फिर गोवा होते हुए वापस बैंगलुरू तक जाती है. इसका किराया 60 हजार से शुरू है. इसमें सुंदर कोच के अंदर बैठकर आप रास्ते के सुंदर नजारों का मजा ले सकते हैं. गोल्डन चैरियट में यात्रियों के लिए 11 कोच हैं. इन कोचों के नाम अलग-अलग राजवंशों के नाम पर हैं. स्वर्ण रथ के अंदर रेस्टोरेंट और लाउंज के साथ एक आयुर्वेदिक स्पा सेंटर भी है. 


रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स (Royal Rajasthan On Wheels)


रॉयल राजस्थान की सैर राजस्थान के राजपूताना कल्चर और रॉयलटी का एहसास कराती है. इसमें राजस्थानी रिवाज में रेड कार्पेट पर यात्रियों का स्वागत किया जाता है. राजस्थानी गाने और म्यूजिक की धुन भी सुनाई जाती है. इस रॉयल ट्रेन में राजस्थान के इतिहास की झलक के साथ आज की सारी मॉर्डन फैसिलिटीज मौजूद हैं. ये दिल्ली से जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, रणथंभौर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी, सारनाथ, आगरा के टूरिस्ट प्लेस का सफर करवाकर वापस दिल्ली तक जाती है. 


पैलेस ऑन व्हील्स (Palace On Wheels)


इस ट्रेन के अंदर का नजारा बिल्कुल किसी भव्य महल की तरह होता है. इसमें 2 रेस्टोरेंट, 1 लाउंज बार और 1 स्पा है. इसका किराया 3 लाख 70 हजार से शुरू है. पैलेस ऑन व्हील्स दिल्ली, जोधपुर, आगरा, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमैर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर की सैर कराती है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर