Tourist Destinations: चंडीगढ़ और दिल्ली दोनों ही खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली और चंडीगढ़ में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन अगर आप ये सारे टूरिस्ट प्लेसेज घूम कर बोर हो गए हैं, तो आपको दिल्ली और चंडीगढ़ के करीब ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो आपने कभी नहीं देखी होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरोग, हिमाचल प्रदेश


बरोग बरो हिमालय की पहाड़ियों के बीच बसा है. ये जगह पूरी तरह से शांत जगह है. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर होना चाहते हैं, तो बरोग एकदम परफेक्ट जगह है चंडीगढ़ से यह 2 घंटे की दूरी पर है यहां जाकर हिल स्टेशन के साथ जंगलों की भी सैर कर सकेंगे.


कसौली, हिमाचल प्रदेश


हिमाचल का कसौली अपनी खूबसूरती के लिए देश भर में मशहूर है. यहां चर्च से लेकर मंदिर तक हर तरह के धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे चारों ओर से सुंदर वादियों और जंगलों से घिरे हुए कसौली का नजारा जन्नत से कम नहीं लगता है.


नाहन, हिमाचल प्रदेश


नाहन हिमाचल का खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये जगह शांत और सुंदरता से भरी हुई है. नाहर खूबसूरत होने के साथ-साथ एक अच्छी आध्यात्मिक जगह है. यहां चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ ये इलाका बेहद खूबसूरत है.  चंडीगढ़ से नाहर 100 किलोमीटर दूर है. 


परवाणू , हिमाचल प्रदेश


परवाणू दिल्ली से 6 घंटे की दूरी पर है। यह एक अच्छी एडवेंचर की जगह है, जहां कई सारे एडवेंचर्स का लुफ्त उठाया जा सकता है. परवाणू में टिंबर ट्रेल और केबल कार की सवारी का मजा ले सकते हैं. परवाणू में खाने-पीने के लिए अच्छे रेस्टोरेंट्स मिल जाएंगे. यहां का जैम, जेली और मुरब्बा बहुत फेमस है. अगर आप बच्चों के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर एडवेंचर के शौकीन हैं तो परमाणु की सैर जरूर करनी चाहिए.


मोरनी, हरियाणा


वैसे तो हरियाणा खेल और खिलाड़ियों के लिए मशहूर है लेकिन यहां का मोरनी टूरिस्ट्स को काफी भाता है मोरनी हरियाणा का एकलौता हिल स्टेशन है. ये चंडीगढ़ से 1 घंटे की दूरी पर है, ये सुंदर पहाड़ी जगह शांति से भरी हुई है. यहां ट्रैकिंग और बोटिंग राइड जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर